27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपारी किलर जमील अख्तर उर्फ जंगला गिरफ्तार

27 जनवरी को भरगामा के सरपंच सचेंद्र यादव उर्फ सचिन यादव की हुई थी हत्या मामले की भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी निवासी अपराधी जमील अख्तर उर्फ जंगला ने ली थी सुपारी बनमनखी : 27 जनवरी को थाना क्षेत्र के मखनाहा नहर पुल के पास लक्ष्मीपुर भरगामा (अररिया) के सरपंच सचेंद्र यादव उर्फ सचिन यादव […]

27 जनवरी को भरगामा के सरपंच सचेंद्र यादव उर्फ सचिन यादव की हुई थी हत्या

मामले की भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी निवासी अपराधी जमील अख्तर उर्फ जंगला ने ली थी सुपारी
बनमनखी : 27 जनवरी को थाना क्षेत्र के मखनाहा नहर पुल के पास लक्ष्मीपुर भरगामा (अररिया) के सरपंच सचेंद्र यादव उर्फ सचिन यादव की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. उस वक्त यह घटना काफी सुर्खियों में रहा था. इस हत्याकांड के बाबत थाना कांड संख्या 18/17 दर्ज किया गया था. इस मामले में स्थानीय पुलिस को दूसरी अहम सफलता हासिल हुई है. थानाध्यक्ष रामविलास सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मामले के सुपारी किलर अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी निवासी अपराधी जमील अख्तर उर्फ जंगला को गिरफ्तार कर लिया है. जंगला ने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में सरपंच को गोली मारने की बात
सुपारी किलर जमील…
स्वीकार ली है. गौरतलब है कि इस मामले में एक अन्य अभियुक्त कुमारखंड थाना क्षेत्र निवासी मो गुफरान को थानाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा मध्यप्रदेश के मुरैना जिला से एक सरिया फैक्टरी से गिरफ्तार किया गया था. गुफरान के पास से मृतक सरपंच का मोबाइल भी बरामद हुआ था. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जंगला अप्राथमिकी अभियुक्त है.
अनुसंधान के दौरान जंगला का नाम सामने आया था और उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी मिले थे. श्री सिंह ने बताया कि पूर्णिया और अररिया जिले के कई थाने में हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराध में जंगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. उन्होंने बताया कि जंगला रानीगंज थाना कांड संख्या 81/07, सरसी थाना कांड संख्या 85/07, भरगामा थाना कांड संख्या 200/14 में संगीन घटनाओं का आरोपित है. जंगला की गिरफ्तारी से पूर्णिया और अररिया पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें