अररियाः बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय अररिया परिसर में शनिवार को बैंक संबंधी विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें पंजाब नेशनल बैंक व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सुलहनामा के तहत ऋण वसूली की. पंजाब नेशनल बैंक के 33 वादों में सात लाख 13 हजार 200 का सुलहनामा किया. इसमें दो लाख 69 हजार 400 रुपये की वसूली हुई.
वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 35 वादों में 11 लाख 52 हजार 282 रुपये का सुलहनामा किया. इसमें दो लाख 26 हजार 806 रुपये की नकद वसूली की गयी. लोक अदालत के लिए गठित बेंच में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ध्रुव नारायण यादव, एसडीएम शशि भूषण मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता असित कुमार वर्मा शामिल थे. बैंक की ओर से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अररिया के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार भगत व पंजाब नेशनल बैंक अररिया के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा उपस्थित थे.