-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित हुए स्वयं सेवक
अररियाः जिला लोक शिक्षा समिति व अक्षर आंचल योजना ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर योजना के टोला सेवकों, तालीमी मरकज, प्रेरक व स्वयं सेवकों को शनिवार को सम्मानित किया. डीआरडीए सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी अजय कुमार चौधरी ने किया. मौके पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि साक्षरता के अभाव में देश की आधी आबादी तमाम तरह की दुर्दशा का शिकार है.
साक्षरता के अभाव में आज महिलाएं बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साक्षर होने से देश की अनेक समस्याओं का समाधान खुद ब खुद निकल जायेगा. इस दिशा में देश में हुई तरक्की पर असंतोष जताते हुए उन्होंने इसकी रफ्तार को धीमा बताया. उन्होंने जागरूकता को साक्षरता का वास्तविक माध्यम बताते हुए साक्षरता कर्मियों के दायित्वों को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत जिला में पूर्व में काफी कम रहा है. उन्होंने कहा कि साक्षरता कर्मी अगर महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करने और विवेकपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित करने का ईमानदार प्रयास करें, तो इस दिशा में व्यापक सुधार हो सकता है. समारोह को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि महिलाएं देश में विकास कर रही हैं, पर यह काफी कम है. उन्होंने कहा कि साक्षर व जागरूक महिलाएं ही देश में मजबूत लोकतंत्र को आधार दे सकती हैं. वहीं डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को जिला में साक्षरता प्रतिशत के बढ़ावा दिये जाने के संकल्प दिवस के तौर पर मनाये जाने का आह्वान किया. समारोह की अध्यक्षता लोक शिक्षा के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक बासुकीनाथ झा ने की. कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक प्रखंड के तीन टोला सेवकों, प्रेरक व स्वयं सेवकों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान साक्षर भारत से जुड़े तमाम अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को अक्षय इंडिया प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण बाल व मानव विकास समिति ने जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्वयं सहायता समूह की सदस्यों, आशा, महिला ग्रामीण स्वास्थ्य प्रदाता शामिल हुईं. मौके पर आद्रा इंडिया के जिला समन्वयक भूषण कुमार, कार्यक्रम प्रभारी रूपेश रोशन ने स्वास्थ्य संबंधी परेशानी व निदान पर चर्चा की. इसके साथ महिलाओं का आह्वान किया गया कि वे अपने अधिकारों को लेकर सजग रहें.
सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड स्थित कई लोक शिक्षा केंद्रों व विद्यालयों से शनिवार को साक्षर भारत व अक्षर आंचल योजना से जुड़े नवसाक्षर महिलाओं ने साक्षरता रैली निकाली. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय काशत की साक्षरता रैली प्राथमिक विद्यालय लतहा होते हुए लोक शिक्षा केंद्र पहाड़ा तक पहुंची. इस दौरान महिलाओं के हाथ में साक्षरता व मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन थे. प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी, शिक्षक लोकेंद्र कुमार, वरीय प्रेरक अजय कुमार मंडल, टोला सेवक राज किशोर मांझी व सनी लाल सरदार ने रैली का नेतृत्व किया. अन्य जगहों पर प्रधानाध्यापक नागेंद्र पासवान, संकुल समन्वयक शरण देव पासवान, प्रधानाध्यापिका रुखसाना बानो, प्रेरक उमेश यादव, उगन लाल मंडल, रूपा कुमारी, ललिता कुमारी आदि ने रैली को सफल बनाने में सहयोग किया.