27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच मारपीट में चार लोग घायल

फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या तीन में भूमि विवाद को ले कर शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल वृद्ध मो मसूदी पिता स्वर्गीय बहादुर, हाजरा खातून पति मो मसुदी, हसीब, मजेबुल दोनों […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या तीन में भूमि विवाद को ले कर शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल वृद्ध मो मसूदी पिता स्वर्गीय बहादुर, हाजरा खातून पति मो मसुदी, हसीब, मजेबुल दोनों पिता मो मसूदी का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि गंभीर रूप से घायल वृद्ध मो मसूदी की हालत नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है.

घटना के संदर्भ में पीड़ित हसीब ने बताया कि रास्ता की जमीन को उनके पड़ोसी द्वारा घेर कर घर बना रहे थे. इसका विरोध करने पर मो आलम, खुर्शीद, इरशाद, जुबेर, सद्दाम सहित अन्य ने तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस विवाद को लेकर उसने पूर्व में भी सीओ, अंचल निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया था. सूचना पर थाना के अनि नंद किशोर टुडू, सअनि सुरेश चौधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर गंभीर रूप से घायल लोगों का बयान दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें