फारबिसगंज-सहरसा आमान परिवर्तन कार्य
Advertisement
45 % काम पूरा, राशि की कमी नहीं : सीएओ
फारबिसगंज-सहरसा आमान परिवर्तन कार्य फारबिसगंज : फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य में हुई प्रगति का बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे महेंद्रुघाट पटना के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निर्माण जेएन लाल दास ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर जायजा लिया. इस क्रम में सीएओ ने स्टेशन प्रबंधक के कक्ष में फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड के नक्शा […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य में हुई प्रगति का बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे महेंद्रुघाट पटना के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निर्माण जेएन लाल दास ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर जायजा लिया.
इस क्रम में सीएओ ने स्टेशन प्रबंधक के कक्ष में फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड के नक्शा का अवलोकन किया. इस मौके पर सीएओ श्री दास ने पत्रकारों को बताया कि उक्त रेल खंड आमान परिवर्तन का कार्य तेजी से चल रहा है. इसे यथाशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा, लेकिन उन्होंने आमान परिवर्तन कार्य के पूरा होने के समय सीमा के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि इस रेल खंड पर आमान परिवर्तन का कार्य अबतक 45 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. पुल पुलिया के निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है.
सरकार के द्वारा उक्त योजना के लिये 125 करोड़ रुपये दिया गया है. उन्होंने बताया की फारबिसगंज से सरायगढ़ एवं सकरी, निर्मली से सहरसा तक रेल लाइन को जोड़ना है. निरीक्षण के क्रम मे उनके साथ चीफ इंजीनियर एके राय, डिप्टी चीफ इंजीनियर नीरज कुमार,सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसके यादव,सहायक अभियंता दुर्गा प्रसाद, प्रकाशचंद बादल ,गजेंद्र कुमार, पीएन गुप्ता, रंजीत कुमार, स्टेशन प्रबंधक अबुल कासिम, आरपीएफ प्रभारी पवन कुमार यादव,सहित अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement