अररिया : अररिया आरएस ओपी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गश्ती के दौरान छह लीटर देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. मौके से एक बाइक भी जब्त किया गया. इस बाबत नगर थाना (आरएस) कांड संख्या 188/17 दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार आरएस पुलिस संध्या गश्ती के दौरान गिदरिया गुमटी से रहिकपुर जाने वाले रास्ता में देखा कि एक बाइक पर दो लोग तेजी से जा रहा है. पुलिस ने संदेह होने पर उसका पीछा कर बाइक रुकवायी.
जांच के दौरान देखा कि एक प्लास्टिक के डिब्बा में देशी शराब है. फौरन दोनों को कब्जे में ले लिया. शराब के अवैध परिवहन के लिए उपयोग की गयी बाइक को भी कब्जे में ले लिया. गिरफ्तार किये गये कथित अवैध शराब कारोबारी में अररिया आरएस निवासी बजरंग गुप्ता व अजीत वाल्मीकि शामिल हैं. ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों शराब के अवैध कारोबारी को जेल भेज दिया गया.