21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख की नशीली दवा जब्त

दवा के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार नेताजी चौक के पास खजूरबाड़ी में नशीली दवा का किया जा रहा था भंडारण दवा को नेपाल व अन्य जगहों पर भेजने की थी योजना एसएसबी व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई जोगबनी : सोमवार की सुबह एसएसबी जोगबनी के कैंप प्रभारी अखिलेश यादव के नेतृत्व में जवानों ने जोगबनी […]

दवा के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

नेताजी चौक के पास खजूरबाड़ी में नशीली दवा का किया जा रहा था भंडारण
दवा को नेपाल व अन्य जगहों पर भेजने की थी योजना
एसएसबी व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
जोगबनी : सोमवार की सुबह एसएसबी जोगबनी के कैंप प्रभारी अखिलेश यादव के नेतृत्व में जवानों ने जोगबनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में लगभग पांच लाख रुपये की नशीली दवा के साथ कारोबारी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया. जोगबनी थाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएसपी फारबिसगंज अजित सिंह ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नेताजी चौक के पास खजूरबाड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर पांच में भारी मात्रा में कोरेक्स तथा अन्य नशीली दवा का भंडारण किया गया है,
जो नेपाल तथा अन्य जगहों पर भेजा जायेगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस व एसएसबी के जवानों के साथ एक टीम बना एसएसबी के कैंप प्रभारी कमलेश यादव के नेतृत्व में सोमवार की सुबह लगभग 3:00 बजे अनिल साह के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया. बरामद की गयी नशीली दवाओं में कोरेक्स सीरप 350 बोतल, परभो सीरप 495 बोतल, नाइट्रोसन 1000 पत्ता, स्पास्मो प्रोक्सीभान-8496 पीस, एविल 320 पीस, डाईजीलैब 100 पीस तथा लूपिजेसिक 150 पीस बरामद किया गया. साथ ही दवाओं के रैपर और स्टाम्प भी बरामद किये गये हैं.
डीएसपी ने बताया कि दोनों लोगों पर कई धाराएं लगायी जायेंगी. इनमें एनडीपीएस, डी एंड सी ट्रेड मार्क अधिनियम, 420, 467, 103, 104, 471 तथा संसोधित उत्पाद अधिनियम 30 A तथा 38(1) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें