रानीगंज/नरपतगंज : सोमवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार रानीगंज फारबिसगंज एसएच 77 पर प्राथमिक विद्यालय विस्टोरिया के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को रेफरल अस्पताल लाया गया. लेकिन चिंताजनक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल से रेफर कर दिया गया.
Advertisement
हादसों में दो लोगों की मौत
रानीगंज/नरपतगंज : सोमवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार रानीगंज फारबिसगंज एसएच 77 पर प्राथमिक विद्यालय विस्टोरिया के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को रेफरल […]
कबाड़ी खरीदने को लेकर मुख्यालय स्थित कलावती नगर से साइकिल लेकर कटिहार जिला के रौतारा निवासी मो रफीक व मो जहांगीर बिस्टोरिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर रानीगंज से फारबिसगंज की ओर तेज रफ्तार से जा रही गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आ गये. दुर्घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर घटनास्थल के समीप पलट गया. फारबिसगंज से रानीगंज की ओर आते वाहन को देख दोनों सड़क किनारे साइकिल रोक कर खड़े हो गये. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में मो रफीक की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल मो जहांगीर की स्थिति चिंताजनक हो गयी है. दोनों की साइकिल भी चकनाचूर
हो गयी.
हादसों में दो…
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. आक्रोशित लोगों ने मौके पर सड़क जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ देवेंद्र हांसदा सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. एसआइ श्री हांसदा ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर शांत किया. पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. एसआइ ने कहा कि परिजन को घटना की सूचना दिया गया है. परिजन के अनुसार मामले में कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहन पुलिस की सुरक्षा में है.
इधर नरपतगंज प्रतिनिधि के अनुसार चार चक्का वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर नरपतगंज थाना परिसर के पास सोमवार को तेज रफ्तार से जा रही चार चक्का वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत इलाज के दौरान पीएचसी नरपतगंज में हो गयी. मृतक युवक मानिकपुर निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र रविंद्र कुमार यादव था. घटना के बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. ठोकर लगने के बाद वाहन चालक भागने की कोशिश किया लेकिन उसका पीछा कर ग्रामीणों ने प्रतापगंज के समीप वाहन व चालक को पकड़ कर नरपतगंज थाना के हवाले कर दिया.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है. इधर नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पीएचसी नरपतगंज पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वाहन को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है.
एक व्यक्ति घायल
एक की मौत नरपतगंज में दूसरे की मौत रानीगंज के बिस्टोरिया के समीप हुई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement