28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसाफ की आस में भटक रही दुष्कर्म पीड़िता

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिस नहीं कर पायी है दुष्कर्मी की गिरफ्तारी अभ्युक्त की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने का जिप अध्यक्ष ने दिया आश्वासन अररिया : दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग 12 दिनों से अभ्युक्त की गिरफ्तारी को लेकर इंसाफ की आस में दर-दर की ठोकर खा रही है. […]

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिस नहीं कर पायी है दुष्कर्मी की गिरफ्तारी

अभ्युक्त की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने का जिप अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
अररिया : दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग 12 दिनों से अभ्युक्त की गिरफ्तारी को लेकर इंसाफ की आस में दर-दर की ठोकर खा रही है. पुलिस पदाधिकारियों के दरवाजे पर हाजरी लगाने के बाद भी जब उसे इंसाफ नहीं मिला तो गुरुवार को जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम के पास पीड़िता अपने परिवार के साथ पहुंची, जहां उसने अपने साथ घटी घटना की आपबीती सुनायी. यह मामला नरपतगंज थाना के देवीगंज वार्ड संख्या 16 की है. दुष्कर्म पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि 20 जनवरी को वह सुबह नौ बजे अपने घर से कुछ दूर नहर पर गोबर चुन कर घर आ रही थी. घर आने के क्रम में ही गांव के ही आरोपित ने उसका रास्ता रोक लिया व उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के साथ उसकी सात वर्षीय बहन भी थी.
बहन के साथ घट रही इस घटना की सूचना उसने अपनी बड़ी बहन को दी. दोनों घटनास्थल पर पहुंची. तब तक दुष्कर्मी फरार हो चुका था. बड़ी बहन ने जब दुष्कर्मी के घर जाकर इसकी शिकायत की, तो उसने उसके साथ मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया. मामले की सूचना दुष्कर्मी के पिता को दी गयी. उसने मामले को सुलझा लेने का दबाव बनाया. इस मामले में गांव में ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत कर पांच बार उठक-बैठक करा कर दुष्कर्मी को छोड़ दिया गया. पंचायत के इस फैसले से नाराज पीड़िता के पिता ने नरपतगंज थाना में कांड संख्या 28/17 दर्ज कराया. लेकिन अब तक दुष्कर्मी की गिरफ्तारी नहीं हुई. पीड़िता के चाचा ने बताया कि थाना द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी में शिथिलता बरता जा रही है, जबकि आरोपी पक्ष केस उठाने का दबाव बना रहा है. साथ ही झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी भी दे रहा है. इधर, थक हार कर दुष्कर्म पीड़िता अपने परिजनों के साथ जिप अध्यक्ष के पास न्याय की अंतिम आस लेकर पहुंची.
कहते हैं जिप अध्यक्ष
इस मामले की जानकारी लेने के बाद जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने कहा कि मामले में पीड़िता को इंसाफ मिले इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों के ऊपर इस बात का दबाव बनाया जायेगा कि वे अभ्युक्त को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर उसे सजा दिलाने का काम करे.
कहते हैं डीएसपी
फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें