प्रेस कांफ्रेंस में डीएम ने दी योजनाओं की प्रगति की जानकारी
Advertisement
पंचायत उपचुनाव को ले जिला प्रशासन गंभीर
प्रेस कांफ्रेंस में डीएम ने दी योजनाओं की प्रगति की जानकारी आचार संहिता लागू परिवार नियोजन कार्यक्रम में हो रही है प्रगति आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करने पर पेंशन नहीं अररिया : जिले में संचालित योजनाओं व उपचुनाव को जिला प्रशासन पंचायत पूरी गंभीरता से ले रहा है. उक्त जानकारी मंगलवार को आयोजित मासिक प्रेस […]
आचार संहिता लागू
परिवार नियोजन कार्यक्रम में हो रही है प्रगति
आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करने पर पेंशन नहीं
अररिया : जिले में संचालित योजनाओं व उपचुनाव को जिला प्रशासन पंचायत पूरी गंभीरता से ले रहा है. उक्त जानकारी मंगलवार को आयोजित मासिक प्रेस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने दी. सोमवार को कुल 97 रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू है. उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि कोषांग का गठन कर लिया गया है. मत पत्र द्वारा 28 फरवरी को मतदान होगा. मतों की गिनती दो मार्च को होगी. अपर समाहर्ता को रानीगंज, डीसीएलआर अररिया को पलासी व डीसीएलआर फारबिसगंज को भरगामा का प्रेक्षक बनाया गया है.
स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी की संख्या में वृद्धि हुई है. पिछले साल केवल सात नसबंदी हुई थी, जबकि वर्ष 2016-17 में अब तक 112 पुरुष नसबंदी हो चुकी है. आठ हजार 495 महिलाओं को कॉपर टी लगाया जा सका.
बताया गया कि संस्थागत प्रसव की संख्या भी बढ़ रही है. दिसंबर माह में कुल चार हजार 224 प्रसव सरकारी अस्पतालों में हुए. मद्य निषेध नीति पर अमल की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद से अब तक कुल 1231 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही छापामारी कर बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब व नशीली दवाओं की जब्ती कर कार्रवाई की गयी है. सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन लाभुकों के दस्तावेजों के कंप्यूटराइजेशन की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किये जाने के कारण लगभग 30 हजार लाभुकों के खातों का संधारण नहीं हो पाया है. पांच फरवरी तक जमा नहीं किया गया तो संबंधित लाभुकों का पेंशन रद्द कर दिया जायेगा. इस अवसर पर एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement