लापरवाही . गांव में 2014 में आयी थी बिजली, 2011 से आया बिल
Advertisement
पांच साल का एक साथ आया बिल
लापरवाही . गांव में 2014 में आयी थी बिजली, 2011 से आया बिल बिजली विभाग अररिया की करतूत से अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के लोग हैरान हैं. गांव में दो साल पहले बिजली आयी थी और बिल छह साल पहले का आया है. ताराबाड़ी : बिजली पहुंची दो साल पहले और बिल मिला […]
बिजली विभाग अररिया की करतूत से अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के लोग हैरान हैं. गांव में दो साल पहले बिजली आयी थी और बिल छह साल पहले का आया है.
ताराबाड़ी : बिजली पहुंची दो साल पहले और बिल मिला छह साल पहले से. यह खेल है बिजली विभाग अररिया का. गरीब गुरबों का यह टोला अब एक साथ भेजे गये हजारों के बिल को चुकता करने के लिए पैसे की जुगाड़ में हैं, जिसके पास पैसे का जुगाड़ नहीं है वह माथे पर हाथ रख कर अपने आपको को कोस रहा है कि आखिर उसे ऐसी सजा क्यों मिल रही है. जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के आधा दर्जन पंचायतों के विद्युत उपभोक्ताओं का यही हाल है. वार्ड नंबर सात, आठ, नौ, 13,14, 15,16 आदि के दर्जनों उपभोक्ताओं ने अपना बिजली बिल दिखाते हुए कहा कि वर्ष 2011 में उन लोगों ने बिजली के लिए विभाग में पैसे जमा किया. इसके बाद वे लोग लगातार विभाग का चक्कर लगाते रहे. लेकिन उनके गांव में वर्ष 2014 में बिजली पहुंची.
बिजली पहुंचने के बाद भी उन्हें बिल नहीं भेजा गया. अचानक उन्हें दिसंबर 2016 में बिजली बिल भेजा गया, जो मई 2011 से नवंबर 2016 तक का एक साथ था. वार्ड नंबर 8 के विद्युत उपभोक्ता भीम लाल शर्मा ने बताया कि एक साथ उन्हें 3350 रुपये का बिल भेजा गया है. बताया जाता है कि सभी कनेक्शन बीपीएल श्रेणी का था. भीम लाल शर्मा कहते हैं कि औसतन प्रतिमाह 30 किलोवाट का बिल जोड़ कर उन्हें बिल भेजा गया है. इधर, विद्युत उपभोक्ता शैलेस मंडल कहते हैं कि उन्हें भी 3350 रुपये का बिल भेजा गया है. इस मामले में स्थानीय मुखिया हर्षवर्धन सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि इस तरह का बिल एक साथ भेजा जाना यह साबित करता है कि बिजली विभाग को गरीब-गुरबों की स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वे ऐसे उपभोक्ताओं से डीएम व बिजली विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन देने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement