एएनएम ने मरीजों से टांका काटने के लिए मांगे थे 100 रुपये
Advertisement
पैसा मांगने पर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा
एएनएम ने मरीजों से टांका काटने के लिए मांगे थे 100 रुपये नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा बाजार स्थित एपीएचसी में एएनएम द्वारा राशि मांगे जाने के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों मरीजों के परिजन ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशितों ने एएनएम के विरोध में पीएचसी परिसर में टायर जला कर प्रदर्शन किया. जानकारी […]
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा बाजार स्थित एपीएचसी में एएनएम द्वारा राशि मांगे जाने के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों मरीजों के परिजन ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशितों ने एएनएम के विरोध में पीएचसी परिसर में टायर जला कर प्रदर्शन किया. जानकारी अनुसार नवाबगंज निवासी अरविंद पासवान की पत्नी मीनाक्षी देवी का एक सप्ताह पूर्व एपीएचसी केंद्र में बंध्याकरण किया गया था, जिसका टांका काटने के लिए मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात एएनएम रेखा रानी ने मरीजों से 100 रुपये की मांग की. मरीज 50 रुपये देने पर तैयार हुए. लेकिन एएनएम 100 रुपये की जिद पर अड़ी रही. वहां मौजूद दर्जनों मरीजों के
परिजनों व एएनएम के बीच विवाद शुरू हो गया. आक्रोशित मरीज व परिजनों ने एएनएम की मनमानी को लेकर जमकर हंगामा मचाया और एपीएचसी परिसर में ही टायर जला कर प्रदर्शन किया. घंटों हंगामा के बाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष आशीष पटेल व पंसस प्रतिनिधि रणविजय शर्मा वहां पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. इसके साथ ही दोषी एएनएम के विरुद्ध सिविल सर्जन से शिकायत करने का भरोसा दिलाया. इस मामले को लेकर पीएचसी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी एएनएम पर कार्रवाई होगी. वहीं सिविल सर्जन अररिया ने भी मामले के जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही.
टायर जला कर प्रदर्शन करते मरीजों के परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement