एसएसबी ने जब्त की नशीली दवा
जोगबनी : एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के माध्यम से नेपाल ले जाये जा रहे 179 बोतल कोरेक्स व 165 स्ट्रिप स्मास्मो प्रोक्सीवान जब्त किया. इसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये है. हालांकि कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल सवार तस्कर भागने में सफल रहा.
सहायक सेनानायक बांके बिहारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर नशीली दवा के तस्कर कोरेक्स व स्पास्मो प्रोक्सिवान ले जाने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर नगर पंचायत वार्ड संख्या नौ व 10 में कई जगहों पर गुप्त रूप से एसएसबी जवानों को निगरानी करने का निर्देश दिया गया था. शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 180/60 के पास मोटरसाइकिल के पीछे बड़े बेग को रख कर एक व्यक्ति नेपाल की ओर जाते दिखा.
यह देख जवान जब मोटरसाइकिल रोक कर सामान चेक करने लगे, तो मोटरसाइकिल सवार तस्कर बैग छोड़ कर भाग निकला. जांच करने पर बैग में 179 बोतल कोरेक्स व 165 स्ट्रिप स्पास्मो प्रोक्सीवान मिला. जब्त दवाई को फारबिसगंज कस्टम को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है. अभियान में एसएसबी जवान मनजीत मिश्र व अरुण कुमार मिश्र शामिल थे.