क्राइम . परिहारी में मकई खेत में मिला सुतली से बंधा देशी बम व एक परचा
Advertisement
बम मिलने से गांव में हड़कंप
क्राइम . परिहारी में मकई खेत में मिला सुतली से बंधा देशी बम व एक परचा परिहारी पंचायत के वार्ड संख्या चार में मकई की खेत में बम िमलने से ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से दहशत में हैं. इससे पहले भी चार बार इस गांव में िमल चुका है. रानीगंज : क्षेत्र के परिहारी […]
परिहारी पंचायत के वार्ड संख्या चार में मकई की खेत में बम िमलने से ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से दहशत में हैं. इससे पहले भी चार बार इस गांव में िमल चुका है.
रानीगंज : क्षेत्र के परिहारी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार में शनिवार को एक मकई खेत में ग्रामीणों को बम मिला. बम मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप है. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ राजेश कुमार सिंह व संजय कुमार राम सदल बल मौके पर पहुंचे. बांस के सहारे पुलिस ने बम अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने स्थानीय निवासी अनमोल यादव की मकई खेत में दो अलग-अलग प्लास्टिक में बंधा हुआ बम देखा. इसके साथ ही समीप ही एक परचा रखा हुआ था. इस परचा में अनमोल यादव, राजू यादव व अमित राम को मारने के लिए चार लाख में लाने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया गया है.
बम मिलने की सूचना लोगों ने तत्परता के साथ पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बम को निष्क्रिय करने के लिए पानी में डाल दिया. बताया जाता है कि दो अलग-अलग पलास्टिक में सुतली से बंधे संदिग्ध वस्तु में से एक बम निकला, जबकि दूसरे प्लास्टिक में भूसा बंधा हुआ था. पानी में डाल कर बम रानीगंज थाना में सुरक्षित रखा गया है. बम मिलने की सूचना पर आस पास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. मालूम हो कि इससे पहले भी चार बार परिहारी में बम मिलने की घटना सामने आयी है. इस घटना को लेकर कोई कुछ बताने से परहेज करते दिखे. रानीगंज पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि बम व परचा को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले को लेकर दफादार अलख यादव के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement