21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी वेट नंबर पर 56 ट्रक कोयला मंगवाया

अररिया:साइबर क्राइम करने वालों ने अररिया स्थित आनंद ज्योति इंटरप्राइजेज का वैट संख्या व सेंट्रल संख्या के सुविधा कोड का फर्जी इस्तेमाल कर 56 ट्रक कोयला मंगवाया लिया. इसकी जानकारी संस्था के मालिक को तब लगी. जब वाणिज्यकर पदाधिकारी द्वारा इसकी सूचना बुधवार को दी गयी. पीड़ित द्वारा कानूनी कार्रवाई की तैयारी करने की जानकारी […]

अररिया:साइबर क्राइम करने वालों ने अररिया स्थित आनंद ज्योति इंटरप्राइजेज का वैट संख्या व सेंट्रल संख्या के सुविधा कोड का फर्जी इस्तेमाल कर 56 ट्रक कोयला मंगवाया लिया. इसकी जानकारी संस्था के मालिक को तब लगी. जब वाणिज्यकर पदाधिकारी द्वारा इसकी सूचना बुधवार को दी गयी. पीड़ित द्वारा कानूनी कार्रवाई की तैयारी करने की जानकारी दी गयी. शहर के रहिका टोला वार्ड नंबर 17 के नीतू देवी के नाम से वाणिज्यकर एक्ट 2005 के अंतर्गत निबंधित है.

फार्म को फूड सप्लीमेंट, कॉसमेटिक गुड्स, बिस्कुट गुड्स, फूड ग्रेन का निबंधन है. इस बाबत फार्म की मालकिन के पति सत्यकाम ने शुक्रवार को बताया कि पासवर्ड चोरी करके किसी के द्वारा 56 ट्रक कोयला मंगाया गया है. जिस पर पांच प्रतिशत इंट्री कर लगना नियमानुसार तय है. कोयला आयात की पूर्ण विवरणी जो नेट से उपलब्ध किया गया. उसे दिखाते हुए बताया कि इस तरह की घटना फारबिसगंज स्थित एक फार्म के साथ भी पहले हुआ है. इसको ले पीड़ित द्वारा कांड अंकित कराया गया है. उसने बताया कि कोयला का सभी ट्रक धनबाद (झारखंड) से लोड कर रजाैली वाणिज्यकर चेक पोस्ट से पास हुआ. उन्होंने बताया कि सुविधा पासवर्ड वाणिज्यकर विभाग द्वारा दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें