अररिया : गुरुगोविंद सिंह जयंती के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय तीन से पांच जनवरी तक बंद रहेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी प्रारंभिक विद्यालयों के लिए अवकाश तालिका 2017 में तीन से पांच जनवरी तक छुट्टी घोषित की गयी है. प्रारंभिक विद्यालयों में इस वर्ष 65 दिनों की छुट्टी घोषित की गयी है.
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेकर 17- 18 अप्रैल को भी विशेष छुट्टी दी गयी है. प्रारंभिक विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष कुल 60 दिनों की छुट्टी होती थी परंतु इस वर्ष पांच दिन विशेष अवकाश घोषित करते हुए 65 दिनों की छुट्टी दी गयी है. डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान व डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने उक्तजानकारी दी.