24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध ने ली थी कन्हैया यादव की जान

तीन लोगों ने मिल कर हत्या करने की बात स्वीकारी कांड का पूर्ण उद्भेदन कर लिया गया : एएसपी अररिया : बीते 29 जून 2016 को बिजली मिस्त्री कन्हैया यादव का शव एबीसी नहर किनारे से पुलिस ने बरामद किया था. मामले को लेकर नगर थाना कांड संख्या 401/16 दर्ज किया गया था. इस मामले […]

तीन लोगों ने मिल कर हत्या करने की बात स्वीकारी

कांड का पूर्ण उद्भेदन कर लिया गया : एएसपी
अररिया : बीते 29 जून 2016 को बिजली मिस्त्री कन्हैया यादव का शव एबीसी नहर किनारे से पुलिस ने बरामद किया था. मामले को लेकर नगर थाना कांड संख्या 401/16 दर्ज किया गया था. इस मामले में एक महिला सहित दो अन्य को नामजद किया गया था. मामले से मुख्य आरोपी को नगर थाना पुलिस ने पूर्णिया जिले के डगरुआ से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार परमानंद शर्मा ने हत्या करने के वजह के साथ घटनाक्रम की जानकारी दी. इस संबंध में एएसपी मो काशिम ने बताया कि 28 जून की देर शाम कन्हैया यादव नशे की हालत में परमानंद शर्मा के घर ओमनगर पहुंचा.
पति परमानंद शर्मा के सामने ही वह परमानंद की पत्नी ललिता देवी से शारीरिक संपर्क बनाने का प्रयास करने लगा. हालांकि कन्हैया यादव का पहले से उसके घर आना-जाना था. इसे देख कर पति परमानंद शर्मा, पत्नी ललिता देवी व भतीजा मुन्ना शर्मा शर्मा ने मिल कर कन्हैया यादव को पकड़ा व गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बाइक पर लाद कर नहर किनारे फेंक कर फरार हो गया था. एएसपी ने बताया कि इस मामले में ललिता देवी की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी थी. संदेही अभियुक्त संतोष शर्मा ने न्यायालय में सरेंडर किया था. पति परमानंद शर्मा फरार चल रहा था.
इस बीच संदेही अभियुक्त संतोष शर्मा को रिमांड पर लिया गया. उसने परमानंद शर्मा के छिपने का ठिकाना डगरुआ बताया. इसको लेकर नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू, पुअनि किंग कुंदन, पारितोष कुमार दास, अशोक सिंह की टीम बनायी गयी. टीम के सदस्यों ने रविवार की रात छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मुन्ना शर्मा की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है. एएसपी ने बताया कि कन्हैया यादव व ललिता देवी के साथ पूर्व से अवैध संबंध की वजह से कन्हैया की हत्या की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें