36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में नकली खाद फैक्टरी पकड़ायी

छापेमारी करते एसडीओ, डीएसपी व जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य. फारबिसगंज : एसडीओ व डीएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 17 के मुंशी पोखर के पास एक गोदाम में छापामारी कर नकली खाद बनाने के फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस छापेमारी के दौरान उक्त गोदाम सह फैक्टरी से […]

छापेमारी करते एसडीओ, डीएसपी व जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य.

फारबिसगंज : एसडीओ व डीएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 17 के मुंशी पोखर के पास एक गोदाम में छापामारी कर नकली खाद बनाने के फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस छापेमारी के दौरान उक्त गोदाम सह फैक्टरी से पुलिस ने नागार्जुन फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड हैदराबाद ब्रांड के तैयार 21 बोरा नकली यूरिया खाद व एक्स्ट्रा सुपर व्हाइट साॅल्ट नामक नमक का 142 बोरा तथा आधा बोरा अन्य केमिकल भी बरामद किया है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो पायी.
नकली यूरिया खाद के बाजार में बेचे जाने की मिल रही थी सूचना
एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि शहर में बड़े पैमाने पर बड़े कंपनियों के बोरा में नमक मिला कर नकली यूरिया खाद को तैयार कर बाजारों में बेचा जा रहा है. जिस खाद के इस्तमाल से किसानों के खेतों की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है. दिन प्रतिदिन उपज में आ रही गिरावट के कारण किसान परेशान हो रहे हैं. इसी प्रकार की सूचना पर जब मुंशी पोखर के पास उक्त गोदाम में छापेमारी कि गयी तो यहां नकली यूरिया खाद बनाने के फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ. उन्होंने बताया कि गोदाम किसी अनुराग सिंह उर्फ साहेब सिंह पिता स्वर्गीय आशिष सिंह का बताया जाता है. अब यह जानकारी उन से प्राप्त की जायेगी कि आखिर नकली यूरिया खाद के फैक्टरी का संचालन कौन कर
रहा था.
फारबिसगंज में नकली…
कृषि पदाधिकारी दर्ज करायेंगे मामला
एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि हैदराबाद के नागार्जुन फर्टिलाईजर एंड केमिकल लिमिटेड कंपनी के बोरा में नमक व अन्य केमिकल का उपयोग कर नकली यूरिया खाद बनाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि अभी छापामारी जारी है एवं जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जिला कृषि पदाधिकरी के द्वारा मामला दर्ज कराया जायेगा. यही नहीं दोनों पदाधिकारियों ने इस दौरान भागकोहेलिया में एक अन्य स्थान पर भी छापामारी की गयी. लेकिन वहां पर अधिकारियों को कुछ भी हाथ नहीं आया. इस छापामारी अभियान में एसडीओ, डीएसपी के अलावा जिला कृषि पदाधिकरी शिवदत्त कुमार सिंहा, सहायक महेंद्र प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, एमओ अजित कुमार झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
एसडीओ ने छापेमारी कर नकली फैक्टरी का किया उद्भेदन
छापेमारी में 21 बोरा नागार्जुन फर्टिलाइजर की तैयार यूरिया खाद व 142 बैग नमक सहित केमिकल भी किया जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें