21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक के क्लर्क व ग्राहक के बीच झड़प

पुलिस हिरासत में आरोपित बैंक ग्राहक. आपसी झड़प में बैंक के काउंटर पर लगा शीशा टूटा, पुलिस ने दोषी ग्राहक को हिरासत में लिया फारबिसगंज : सैंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा में सोमवार को बैंक के क्लर्क व बैंक पहुंचे एक ग्राहक के बीच हाथापाई हो गयी. इस दौरान बैंक में अफरा-तफरी का माहौल खड़ा […]

पुलिस हिरासत में आरोपित बैंक ग्राहक.

आपसी झड़प में बैंक के काउंटर पर लगा शीशा टूटा, पुलिस ने दोषी ग्राहक को हिरासत में लिया
फारबिसगंज : सैंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा में सोमवार को बैंक के क्लर्क व बैंक पहुंचे एक ग्राहक के बीच हाथापाई हो गयी. इस दौरान बैंक में अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया. जानकारी मुताबिक बैंक क्लर्क राजीव रंजन व भागकोहेलिया निवासी शंकर मंडल पिता हरिनंदन मंडल के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गयी.
इस क्रम में बैंक के काउंटर पर लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. झड़प में बैंक क्लर्क बुरी तरह से घायल हो गये. बैंक में घटित इस घटना की सूचना बैंक प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा द्वारा तत्काल स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि एलबी प्रजापति, टाइगर मोबाइल के अरविंद कुमार, आशिष कुमार बैंक पहुंचे. उन्होंने ग्राहक को हिरासत में ले लिया. घटना के संदर्भ में बैंक की मुख्य शाखा प्रबंधक सिन्हा ने बताया कि ग्राहक शंकर मंडल अपने बचत खाता से लगभग 67 हजार रुपये काटे जाने की शिकायत को लेकर बैंक पहुंचे थे. जानकारी मिलते ही बैंक के क्लर्क राजीव रंजन को मामले के निष्पादन का आदेश दिया गया. इस क्रम में ग्राहक शंकर मंडल क्लर्क के काउंटर पर गये और अनावश्यक रूप से उनसे गाली-गलौज करने लगे.
आवेश में आकर ग्राहक द्वारा बैंक काउंटर में लगे शीशा को नुकसान पहुंचाया गया. इस क्रम बैंक क्लर्क को गंभीर चोटें आयी. मामले में दोषी बैंक ग्राहक ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2002 सेंट्रल बैंक शाखा में अपना सेविंग एकाउंट खुलवाया था. इसमें तीन लाख 18 हजार रुपये जमा होने की बात उन्होंने कही. ग्राहक ने कहा कि उनके सेविंग एकाउंट से 67 हजार 343 रुपये अनावश्यक रूप से काट लिये गये थे.
इसका कारण जानने के लिए ही सुबह व बैंक शाखा पहुंचे थे. बैंक अधिकारियों ने उक्त राशि किसी ऋण के बदले काटे जाने की बात कही, जबकि उन्होंने कोई ऋण लिया ही नहीं. इसी बात पर बैंक क्लर्क द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात उन्होंने बतायी. घटना की जानकारी मिलते ही भागकोहेलीया के मुखिया पप्पू मंडल सहित व गणमान्य लोग बैंक पहुंच कर आपसी समझौता के आधार पर मामले को निपटाने के प्रयास में जुट गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें