शराब के अवैध कारोबारियों की संपत्ति होगी जब्त, किया जा रहा है आकलन : एसपी
Advertisement
शराब का अवैध कारोबारी पुलिस के निशाने पर
शराब के अवैध कारोबारियों की संपत्ति होगी जब्त, किया जा रहा है आकलन : एसपी अररिया : शराब व कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस सख्त नजर रख रही है. अवैध कारोबारियों की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है. उनकी संपत्ति भी जब्त की जायेगी. यह जानकारी रविवार को […]
अररिया : शराब व कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस सख्त नजर रख रही है. अवैध कारोबारियों की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है. उनकी संपत्ति भी जब्त की जायेगी. यह जानकारी रविवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने दी. एसपी ने कहा कि शराब का अवैध कारोबार की बात तो छोड़िये अगर किसी के घर-परिसर से भी शराब की खाली बोतल भी बरामद होगा. सत्यापन में अगर यह सच सामने आया कि शराब का उपयोग इस परिसर में किया गया है. तो मद्य निषेध के नये कानून के तहत निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. चाहे वह जो कोई हो.
उन्होंने कहा कि सूबे में शराबबंदी लागू है. सरकार की मंशा है कि सूबे शराबमुक्त हो. इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने इसे प्राथमिकता के साथ सूची में रखा है. उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबार से कमायी गयी. संपत्ति, खरीदे गये चरपहिया भी जब्त किया जायेगा. चिह्नित लोगों की संपत्ति का आकलन गुप्त तौर पर किया जा रहा है. इसमें लगातार तीन दिनों में 572 बोतल कोरेक्स के साथ के तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. एक कार, एक ऑटो भी जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के तमाम थाना, ओपी अध्यक्षों को इस बाबत सख्त निर्देश दिया गया है. उदासीनता बरतने वाले थाना व ओपी अध्यक्षों पर फौरी तौर पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इस मसले पर जन सहयोग को भी अपेक्षित बताया. बहरहाल, सीएम नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा में आने के बाद पुलिस इस मामले ज्यादा सख्त नजर आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement