28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के साथ अब दो माह चलेगा नशामुक्ति अभियान

निश्चय यात्रा . तीसरे चरण के पहले दिन सीएम ने अररिया में की घोषणा शराबबंदी के सात महीने बाद के आंकड़ों से बताया कैसे कम हुआ अपराध सात निश्चयों से लोगों को कराया अवगत अररिया : निश्चय यात्रा के तीसरे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया पहुंचे. अररिया कॉलेज में आयोजित चेतना सभा […]

निश्चय यात्रा . तीसरे चरण के पहले दिन सीएम ने अररिया में की घोषणा

शराबबंदी के सात महीने बाद के आंकड़ों से बताया कैसे कम हुआ अपराध
सात निश्चयों से लोगों को कराया अवगत
अररिया : निश्चय यात्रा के तीसरे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया पहुंचे. अररिया कॉलेज में आयोजित चेतना सभा में सीएम ने लोगों को सात निश्चय की जानकारी दी तो शराबबंदी अभियान पर भी चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने सभा में घोषणा की कि अब शराबबंदी के साथ-साथ अगले दो माह तक राज्य में नशामुक्ति के लिए जन चेतना अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए 21 जनवरी को पूरे राज्य में मानव शृंखला बनायी जायेगी. 21 जनवरी से 22 मार्च तक शराबंदी के साथ नशामुक्ति अभियान चलेगा.
सीएम ने कहा कि शराबबंदी से समाज का माहौल बदला है. हर धर्म के लोग शराब के खिलाफ हैं. सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के
शराबबंदी के साथ…
जन्मोत्सव वर्ष व चंपारण सत्याग्रह के सौवें साल में बिहार में शराबबंदी लागू हुआ है.
हमारा अतीत गौरवशाली है. हम अपने गौरव को फिर लायेंगे. शराबबंदी से जो प्रेम और सद्भाव का माहौल बना है, इसकी बदौलत बिहार बहुत आगे जायेगा. कुछ लोग शराबबंदी के खिलाफ बोलते हैं. उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन ने अफीम से मुक्ति पायी. आज चीन आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि देश के भविष्य को समझिये. यदि चाहते हैं कि भारत चीन से भी बढ़े, तो देश को नशामुक्त करना होगा. नशामुक्त बिहार बनेगा तो नशामुक्त भारत बनने की प्रेरणा मिलेगा.
यदि ऐसा होगा तो भारत दुनिया में एक नंबर का देश बनेगा और फिर से दुनिया में गौरव प्राप्त करेगा. चेतना सभा के पूर्व सीएम अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 12 के महादलित टोला पहुंचे. इसके बाद सीएम अररिया प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने डीआरसीसी भवन व आरटीपीएस का निरीक्षण व कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया. इसके बाद चेतना सभा में पहुंचे. चेतना सभा को संबोधित करने के बाद कलेक्ट्रेट में सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
शराबबंदी के बाद अपराध में कमी, लोगों का जीवनस्तर बदला
अपने संबोधन में सीएम ने शराबबंदी के बाद आये बदलाव को विस्तार से बताया. सीएम ने कहा कि शराबबंदी से एक बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन का काम हुआ है. अब शांति है. घर में झगड़ा नहीं होता है. सभी खुश हैं. शराबबंदी के बाद राज्य में अपराध कम हो गया. पिछले वर्ष की तुलना में हत्या के मामले में 24 प्रतिशत, डकैती में 26, फिरौती व अपहरण में 48, सड़क दुर्घटना में 19 प्रतिशत की कमी आयी है. नशीले पदार्थ से संबंधित दर्ज मामलों को हटा दें तो संज्ञेय अपराध में भारी कमी आयी.
शराब छूटा, तो अब घर के काम में लोग पैसा खर्च करने लगे हैं. राज्य में अब दूध की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ गयी. मिठाई की बिक्री 15 प्रतिशत, जरूरी सामान जैसे, सिले-सिलाये कपड़े जो खरीदते हैं उसमें 44 प्रतिशत की वृद्धि, घर के जरूरत के सामान की खरीद में, घर के लिए उपस्कर चौकी, बिछावन आदि की बिक्री बढ़ी. दूसरे प्रकार के उपभोक्ता सामान की बिक्री बढ़ी.
अब लोग बेहतर काम में पैसा लगा रहे हैं. कुछ लोग आलोचना करते हैं कि शराबबंदी से राज्य को पांच हजार करोड़ का नुकसान हो गया. मैं नहीं मानता. शराबबंदी से लोगों के घर का दस हजार करोड़ बच गया. यही उपलब्धि है. इस पैसे से लोग सामान खरीद रहे हैं. व्यापार बढ़ रहा है. तो रोजगार बढ़ेगा. दोनों बढ़ेगा तो राज्य की आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने सात माह का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि चार पहिया व ट्रैक्टर की खरीद 29 प्रतिशत, बाइक व ऑटो की 31.06 प्रतिशत बढ़ गयी है. लोग अपने पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं.
सात निश्चय की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में हमने सात निश्चय की घोषणा की थी. सरकार बनने के बाद हमने इस पर काम शुरू कर दिया. सीएम ने कहा कि महिलाओं को हर सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की. यह शुरू भी हो गया है. राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए संकल्पित है. गांव की गली व नाली का पक्कीकरण, हर घर बिजली पर भी काम हो रहा है. पहले गांव की गलियों में पानी जमा रहता था. लोगों को कठिनाई होती थी. घरों में बिजली नहीं थी.
अब गांव की गलियां पक्की हो रही है तो घरों में बिजली पहुंचाया जा रहा है. वर्ष 2017 के अंत तक हर घर में बिजली पहुंचा दी जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली का दुरुपयोग नहीं, सदुपयोग हो. सात निश्चय के तहत हर घर पीने का पानी उपलब्ध कराया जायेगा. हालांकि कुछ कठिनाई है. यहां के पानी में आयरन की मात्रा अधिक है. आयरण की मात्रा कम करने की दिशा में काम हो रहा है. सीएम ने कहा कि हर घर शौचालय का निर्माण हो रहा है.
यदि हर घर स्वच्छ जल व हर घर शौचालय उपलब्ध हो तो 90 प्रतिशत बीमारी कम हो जायेगी. वे हर जिले में जाकर इसे नजदीक से देखते हैं. यह कोशिश है कि क्या व्यावहारिक कठिनाई है, जिसे दूर किया जा सके. सात निश्चय में युवाओं व छात्रों के संबंध में सीएम ने कहा कि अब आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, भत्ता, कौशल विकास कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है. सीएम ने कहा कि जो उद्यम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए 500 करोड़ का फंड निर्गत किया गया है.
सारी नीति बन रही है. अब सरकारी कॉलेज व विवि में वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध होगी. सभा को जिला प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्र यादव, अररिया विधायक आबिदुर्रहमान, जोकीहाट विधायक सरफराज आलम, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, नरपतगंज विधायक अनिल यादव, मुख्य सचिव अंजनि कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर ने भी संबोधित किया.
शराबबंदी के पक्ष में 21 जनवरी को पूरे राज्य में बनेगी मानव शृंखला
गुजरात में भी बिहार की तरह कठोर कानून की हो रही मांग
सीएम ने कहा कि बिहार की शराबबंदी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. गुजरात में पहले से शराबबंदी है. लेकिन हाल में गुजरात में एक ओबीसी समाज की बड़ी रैली हुई. इस रैली में मांग की गयी कि बिहार के कानून की तर्ज पर गुजरात में भी शराबबंदी लागू हो. वहां भी शराबबंदी कानून को कड़ा बनाने पर चर्चा चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें