दीदियों से खुले में शौच मुक्त विद्यालय का अनुश्रवण, शराब बंदी बिजली को ले जागरूकता फैलाने का किया आह्वान
Advertisement
सीएम ने जीविका दीदी को सौंपी कई जिम्मेदािरयां
दीदियों से खुले में शौच मुक्त विद्यालय का अनुश्रवण, शराब बंदी बिजली को ले जागरूकता फैलाने का किया आह्वान नारी सशक्तीकरण पर सरकार के बढ़ते कदम से लोगों को कराया अवगत अररिया : निश्चय यात्रा के तीसरे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चेतना सभा के दौरान जिले के पांच हजार जीविका दीदी […]
नारी सशक्तीकरण पर सरकार के बढ़ते कदम से लोगों को कराया अवगत
अररिया : निश्चय यात्रा के तीसरे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चेतना सभा के दौरान जिले के पांच हजार जीविका दीदी को अपने संबोधन के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी. साथ ही सभा में मौजूद महिलाओं को शराबबंदी के साथ नशा मुक्ति के लिए उनसे सहयोग की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी तो है लेकिन इसके लिए सतर्कता के साथ नजर रखना भी जरूरी है. साथ ही लोहिया बिहार स्वच्छता मिशन के तहत लोगों के अंदर खुले से शौच मुक्त होने के लिए जागरुकता फैलाने की आवश्यकता पर भी अपने विचार को रखा.
सीएम ने कहा कि 90 प्रतिशत बीमारी से अगर मुक्ति चाहिए तो पंचायतों को खुले से शौच से मुक्त करना होगा. उन्होंने कहा कि हर हाल में वर्ष 2017 तक बिहार को खुले से शौच मुक्त करना है. इसके लिए जीविका दिदी को ग्रामीण क्षेत्र में उत्प्रेरक की भूमिका निभाने की जिम्मेवारी भी सौंपी. सभा में मौजूद जीविका दीदी को सीएम ने दिये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी कराया.
आंकड़ों के हवाले से बच्चियों की शिक्षा में हुए सुधार को रखा सामने
सीएम ने राज्य के पंचायतों व नगर निकायों के माध्यम से 50 प्रतिशत के आरक्षण व्यवस्था के संबंध में भी जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखा. साथ ही बच्चियों की शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे उत्तरोत्तर सुधार के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पहले समाज में बेटियों को पौशाक नहीं रहने के कारण माता पिता उन्हें स्कूल नहीं भेजना चाहते थे. अगर साइकिल चलाते कोई देख लेता था तो समाज में तरह-तरह की बाते होने लगती थी. इस कारण बच्चियां उच्च विद्यालय में जाकर शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती थी. नतीजा यह था कि 9 वीं कक्षा में पहले एक लाख 70 हजार बच्चियों का ही नामांकन दर्ज हुआ था. बच्चियों के लिए चलाये गये पोशाक व साइकिल योजना के बाद इसमें गजब की वृद्धि देखने को मिली. यह संख्या 8 लाख 15 हजार पहुंच गयी है.
बिजली के सदुपयोग के लिए जागरूकता फैलायेंगी जीविका दीदी
घर -घर बिजली कनेक्शन के संबंध में सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2017 के अंत तक हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाया जायेगा. यह शिकायत भी आती है कि ज्यादा बिजली बिल उपभोक्ताओं से वसूल किया जाता है. इसके लिए स्पॉट बीलिंग की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा चर्चा किये गये बातों का उदाहरण व लोगों को समझाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वे दिन में बत्ती नहीं जलायें. इससे उन्हें ज्यादा बिल भरना होगा. दिन में तो सूरज की रोशनी होती ही हैं. दिन में किसी के घर में बिजली नहीं जले. इसके लिए जीविका दीदी को इसके निगराणी का जिम्मे सौंपते हुए ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को घर-घर जाकर जागरुकता फैलाने का भी निर्देश दिया.
आवेदनों व िनबटारे की भी ली जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement