अररिया : जिले सीएम नीतीश कुमार को आगमन को लेकर पुलिस सक्रिय थी. जिला मुख्याल समेत रामपुर कोदरकट्टी में पुलिस की सायरण बजता रहा.
Advertisement
चेतना सभा की झलकियां
अररिया : जिले सीएम नीतीश कुमार को आगमन को लेकर पुलिस सक्रिय थी. जिला मुख्याल समेत रामपुर कोदरकट्टी में पुलिस की सायरण बजता रहा. कलाकारों ने गाया स्वागत गीत : कॉलेज स्टेडियम में निश्चय यात्रा के क्रम में चेतना सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत में लोक शिक्षा समिति के कला […]
कलाकारों ने गाया स्वागत गीत : कॉलेज स्टेडियम में निश्चय यात्रा के क्रम में चेतना सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत में लोक शिक्षा समिति के कला जथ्था के कलाकारों ने स्वागत गीत गाया. हम सब का ऐलान है, नशा मुक्ति अभियान गीत गाते कलाकारों ने सभी बांध दिया. एसआरजी गुलेंद्र कुमार के निर्देशन व सिम्पी कुमारी के अनुगायी में बारह गायक शामिल थे.
बैनर दिखाने पर सीएम ने लगायी डांट
चेतना सभा के संबोधन के दौरान कुछ महिलाओं ने हाथ में बैनर दिखाने की कोशिश की. सीएम की नजर जैसे ही बैनर पर पड़ी तो उन्होंने डांट लगायी. सीएम ने कहा कि अब रख दीजिये. कल अखबार में फोटो छप जायेगी. सीएम ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो अधिकारी बैनर दिखानेवाले की तरफ दौड़े. कुछ देर के लिए सभास्थल पर हलचल मची रही.
सभा समाप्ति के बाद मची रही अफरा-तफरी : सभा समाप्ति के बाद कॉलेज से लेकर अररिया बस पड़ाव तक वाहनों की लंबी कतार लगी. चेतना सभा के बाद सीएम को कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में भी जाना था. इसी कारण सीएम का काफिला जैसे ही निकला, लोगों की आवाजाही रोक दी गयी. इस कारण जाम का सामना करना पड़ा. जगह-जगह तैनात पुलिस जवान व पदाधिकारियों को यातायात सुगम करने को ले मशक्कत करनी पड़ी. मंच से जब अररिया विधायक व रानीगंज विधायक का संबोधन हो रहा था, तो स्टेडियम के गैलरी के पश्चिम छोड़ से लोग शोर मचाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement