क्राइम . जमीन विवाद में अाधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
बेटे के सामने मां की हत्या
क्राइम . जमीन विवाद में अाधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त रेवाही पैक्स अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत वार्ड संख्या 11 स्वालदह मझुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार देर रात्रि लगभग आधा दर्जन […]
घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त रेवाही पैक्स अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत वार्ड संख्या 11 स्वालदह मझुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार देर रात्रि लगभग आधा दर्जन अपराधी द्वारा पुत्र के सामने उसकी मां की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले.
अपराधियों की गोली से घायल 40 वर्षीय निर्मला देवी पिता विंदेश्वरी ठाकुर को ग्रामीणों के सहयोग से घायल अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी.
जानकारी मिलते ही डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. आक्रोशितों को समझाते हुए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने हत्या के नामजद अभियुक्त रेवाही पैक्स अध्यक्ष दिनेश राम दास को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी अनुसार रेवाही पंचायत के वार्ड ग्यारह निवासी विंदेश्वरी ठाकुर ने नया घर बनाने के लिए सड़क के समीप 57 डिसमिल जमीन पूर्व में दुल्ली भगत से खरीदी थी. जिस जमीन में मकान बनाया जा रहा है. उसी जमीन के बगल में पूर्व से ही रेवाही का पैक्स अध्यक्ष दिनेश राम दास पैक्स गोदाम में जाने के लिए रास्ता बनाने का प्रयास कर रहा था,
जिसको लेकर सोमवार को पुन: जमीन की नापी व पंचायती हुई. लेकिन पिता व एक पुत्र के घर से बाहर रहने की स्थिति में निर्मला देवी ने नापी एवं पंचायती के निर्णय को मानने से इनकार कर दिया. इसी आक्रोश में सोमवार की रात अपराधियों ने महिला के घर में घुस कर उन्हें गोली मार दी. मृतका के घायल पुत्र अवधेश ठाकुर के आवेदन पर मामले में चार व्यक्ति को नामजद करते हुए स्थानीय थाना में कांड अंकित किया गया है. नामजदों में पैक्स अध्यक्ष दिनेश राम, राजू राम दास, मो वाहिल,
मो आलम के नाम शामिल हैं. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. घटना के मुख्य अभियुक्त पैक्स अध्यक्ष को फारबिसगंज से गिरफ्तार किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.
हत्या का मुख्य नामजद रेवाही पंचायत का पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement