निकाली प्रभात फेरी, किया झंड़ोत्तोलन
Advertisement
होमगार्ड जवानों ने मनाया 69वां स्थापना दिवस
निकाली प्रभात फेरी, किया झंड़ोत्तोलन अररिया : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवी संघ के जवानों ने स्थापना के 69वां दिवस धूमधाम से मनाया. जिला अध्यक्ष अभय कुमार झा बबलू के नेतृत्व में मार्केटिंग यार्ड स्थित समादेष्टा कार्यालय परिसर से बैंड बाजा के साथ जवानों ने प्रभात फेरी किया. प्रभात फेरी में शामिल सैकड़ों जवान बस पड़ाव, […]
अररिया : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवी संघ के जवानों ने स्थापना के 69वां दिवस धूमधाम से मनाया. जिला अध्यक्ष अभय कुमार झा बबलू के नेतृत्व में मार्केटिंग यार्ड स्थित समादेष्टा कार्यालय परिसर से बैंड बाजा के साथ जवानों ने प्रभात फेरी किया. प्रभात फेरी में शामिल सैकड़ों जवान बस पड़ाव, एडीबी चौक, चांदनी चौक, टाउन हॉल चौक, काली मंदिर चौक से गुजरते होमगार्ड कार्यालय भवन परिसर पहुंचे. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मो कासिम ने झंड़ोत्तोलन किया.
जवानों ने झंड़ा को सलामी दिया. मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष ने साथीयों को संबोधित करते हुये कहा कि कर्तव्यों का निर्वहन पुरी निष्ठा से करें. वहीं पूर्व जिला सचिव युगल किशोर मंडल, पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, मो सरफुद्दीन अंसारी, भोला प्रसाद चौधरी ने भी साथीयों को संबोधित किया. इस अवसर पर संघ के जिला सचिव शिवनंदन राम, राजेश साह, योगेन्द्र मंडल, विजेंद्र विश्वास, श्याम चंद्र यादव, सुनील कुमार सिंह, शंकर विश्वास सहित सैकड़ों होमगार्ड जवान मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement