21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतना सभा सात दिसंबर को

मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को लेकर अधिकारी चल रही तैयारियों का दिन भर जायजा लेते रहे. अररिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के कार्यक्रम की अाधिकारिक सूचना मिलने के साथ ही प्रशासनिक महकमे की हलचल बढ़ गयी है. शुक्रवार को वरीय अधिकारियों का काफिला दिन भी तैयारियों का जायजा लेता रहा. सीएम नीतीश […]

मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को लेकर अधिकारी चल रही तैयारियों का दिन भर जायजा लेते रहे.

अररिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के कार्यक्रम की अाधिकारिक सूचना मिलने के साथ ही प्रशासनिक महकमे की हलचल बढ़ गयी है. शुक्रवार को वरीय अधिकारियों का काफिला दिन भी तैयारियों का जायजा लेता रहा. सीएम नीतीश कुमार सात दिसंबर को निश्चय यात्रा के क्रम में अररिया पहुंचेंगे. शाम को होने वाली समीक्षा बैठक के पूर्व वो विभिन्न स्थालों के निरीक्षण के साथ-साथ चेतना सभा को भी संबोधित करेंगे.

निश्चय यात्रा के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा द्वारा भेजे गये पत्रांक 633, दिनांक एक दिसंबर 2016 के मुताबिक मुख्यमंत्री का अररिया कार्यक्रम सात दिसंबर को तय है, जबकि आठ दिसंबर को किशनगंज व नौ को कटिहार के साथ-साथ किशनगंज में कार्यक्रम होना है.

कटिहार की समीक्षा बैठक पूर्णिया में ही आयोजित होगी. दिन भर चलने वाले कार्यक्रम की सूचना देते हुए पत्र में कहा गया है कि सीएम सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे के बीच जिला प्रशासन द्वारा चयनित कार्यालयों का निरीक्षण व स्थलों का भ्रमण करेंगे. जबकि अपराह्न 02.30 बजे से 04.00 बजे के बीच चेतना सभा का आयोजन होना है. इसके बाद 05.00 बजे से 07.00 के बीच अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक जिला स्तरीय बैठक में जिन बिंदुओं पर सीएम विशेष समीक्षा करेंगे, उन में सात निश्चय के तहत आने वाली योजनाएं, शराब बंदी, लोक शिकायत अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, विधि व्यवस्था व धान अधिप्राप्ति शामिल हैं. दूसरी तरफ प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्थल भ्रमण के लिए अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत का चयन प्रशासन ने किया है.

उसी दिन पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत घोषित किया जायेगा. सीएम पंचायत में सात निश्चय के तहत आने वाली कुछ योजनाओं से भी रू-ब-रू हो सकेंगे. बताया जता है कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री से अररिया प्रखंड परिसर में बने डीआरसीसी केंद्र, आरटीपीस कार्यालय, जिला व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय व कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण करवाने को लेकर भी काफी समय से तैयारी कर रहा है.

समीक्षा बैठक के लिए डीआरडीए सभा भवन को ठीक ठाक किया जा रहा है. सभा भवन के सामने की सड़क की भी मरम्मत का काम हो रहा है. सीएम को ठहराने के लिए जिला परिषद डाक बंगला को सजाया संवारा गया है. शुक्रवार को एसडीओ संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पीके झा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध यादव, नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार के साथ नप के उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने अररिया कॉलेज स्टेडियम पहुंच कर चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें