36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

विवाद . परमानंदपुर गांव में शांति समिति की बैठक, शांति बनाये रखने की अपील परमानंदपुर गांव में शुक्रवार को किसान की हत्या के बाद शनिवार को महादलित टोले में आगजनी की घटना हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में जगह-जगह पुलिस तैनात कर िदये गये हैं. रानीगंज : क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत […]

विवाद . परमानंदपुर गांव में शांति समिति की बैठक, शांति बनाये रखने की अपील

परमानंदपुर गांव में शुक्रवार को किसान की हत्या के बाद शनिवार को महादलित टोले में आगजनी की घटना हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में जगह-जगह पुलिस तैनात कर िदये गये हैं.
रानीगंज : क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय छर्रापट्टी परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एसडीएम संजय कुमार ने की. मौके पर एएसपी मो कासीम ने गांव में शांति बहाल करने को लेकर आमलोगों से आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के मामले में तेजी से काम हो रहा है. संबंधित घटना में जो भी दोषी पाये जायेंगे उसे हर हाल में सजा दिलवायी जायेगी. लेकिन इस घटना के बाद गांव में जो तनाव का माहौल हो गया है. इसे कम करने के प्रयास में सभी लगे हैं. एएसपी ने आपसी संबंधों में मजबूती लाने की अपील करते हुए कहा कि पूर्व से जो भी संबंध बना हुआ है उसे बरकरार रखते हुए सामान्य जीवन बहाल किया जाये.
इससे गांव में व्याप्त तनाव में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य तनाव के माहौल से लोगों को निजात दिलाना है. मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि जब कोई घटना घटती है तो इसे बढ़ाने या नियंत्रित करने का रुख आमलोगों के हाथ में होता है, जो दोषी हैं वो सामने आयेगा पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि माहौल में तनाव आया है. उसे कम करना है दो चार उपद्रवी इस तनाव का फायदा न उठा ले इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह को जागरूकता के साथ दबाने का प्रयास किया जाये, जबकि एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक स्तर से गांव में शांति का पैगाम देने आये हैं. मालूम हो कि शुक्रवार को गांव के एक युवक की हत्या व शनिवार को महादलित बस्ती में आगजनी की घटना के बाद गांव पूरी तरह से अशांत हो गया था. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों के साथ ही ग्रामीणों के आपसी संबंधों में मधुरता लाने की पहल की. मौके पर बीडीओ प्रमीला कुमारी, सीओ मनोरंजन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार, सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, स्थानीय मुखिया मो अरशद, विशनपुर मुखिया सरोज कुमार, पैक्स अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि संतोष विश्वास व वार्ड सदस्य हकरी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें