रानीगंज के परमानंदपुर पंचायत की घटना
Advertisement
धू-धू कर जल गये महादलित टोले के एक दर्जन घर
रानीगंज के परमानंदपुर पंचायत की घटना पुलिस व प्रशासन की सतर्कता से टला भीषण हादसा एक दर्जन लोगों पर लगाया घटना को अंजाम देने का आरोप घटनास्थल पर तनाव, एसडीओ एएसपी कर रहे कैंप अररिया/रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित महादलित टोला के लगभग एक दर्जन घर अचानक […]
पुलिस व प्रशासन की सतर्कता से टला भीषण हादसा
एक दर्जन लोगों पर लगाया घटना को अंजाम देने का आरोप
घटनास्थल पर तनाव, एसडीओ एएसपी कर रहे कैंप
अररिया/रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित महादलित टोला के लगभग एक दर्जन घर अचानक ही आग की लपटों में घिर गया. देखते ही देखते महादलित परिवार के घर राख में तब्दील हो गये. यह घटना पुलिस के समक्ष ही घटी लेकिन आग कैसे लगी इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है.
अग्निकांड की घटना और भी भयावह रूप ले सकती थी. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस बल व जिला प्रशासन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड की घटना को शुक्रवार को हुए मो शमीम की हत्या से जोड़ने का प्रयास अग्निपीड़ितों द्वारा किया जा रहा है. अग्निपीड़ित शंभु ऋषिदेव, अखारी ऋषिदेव, मसोमात शोभा देवी, गिरजानंद ऋषिदेव आदि ने एसडीओ को दिये गये क्षति प्रतिवेदन व लगाये गये आरोप में यह साबित करने का प्रयास किया है. उन्होंने दिये गये क्षति प्रतिवेदन में अग्निकांड के वारदात को अंजाम देने
धू-धू कर जल…
का आरोप स्थानीय मुन्ना, तहमीद, इंतजार आदि सहित आधा दर्जन लोगों पर लगाया है. साथ ही उन लोगों के ऊपर वारदात को अंजाम देने के साथ-साथ घर में रखे अनाज, मवेशी आदि के लूटपाट कर लिये जाने का भी आरोप लगाया है. अग्निशमन वाहनों के द्वारा लगभग चार घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया. लेकिन इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर तनाव व्याप्त है. एसडीओ संजय कुमार, एएसपी मो कासिम,
भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुदंन, अररिया एससी एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू, सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार के अलावा लगभग आधा दर्जन थानाध्यक्ष व पुलिस बल मौके पर तैनात हैं. एएसपी मो कासिम ने महादलित बस्ती के आस-पास पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही आसपास के सभी थानाध्यक्ष को एलर्ट पर रहने का भी निर्देश दिये जाने की बात उन्होंने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement