अररिया : बुधवार की रात मंडल कारा में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मंडल कारा के एक हवलदार ने पिटाई कर दी. इस घटना के बाद से होमगार्ड के जवान काफी आक्रोशित हो गये हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की आंख लग गयी. इसी बात पर मंडल कारा के एक हवलदार ने मो शमीम की जम कर पिटाई कर दी.
जानकारी देते हुए गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा बबलू ने बताया कि मंडल कारा के एक हवलदार राम अवतार ने होमगार्ड जवान की पिटाई तब की जब वह वर्दी में वह ड्यूटी पर था. घटना को लेकर कारा अधीक्षक को आवेदन दिया गया है. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है. अगर न्यायपूर्ण कार्रवाई दोषी हवलदार पर नहीं किया गया तो सभी होमगार्ड जवान आंदोलनात्मक कार्रवाई पर उतरने को लाचार हो जायेंगे. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष दयानंद विश्वास, उमानंद विश्वास, सचिव शिव नंदन राम सहित अन्य संघीय पदधारक मौजूद थे.