संवेदक पर नौ लाख 86 हजार की बिजली चोरी का आरोप
Advertisement
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संवेदक पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
संवेदक पर नौ लाख 86 हजार की बिजली चोरी का आरोप फारबिसगंज : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल फारबिसगंज के छापामारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छापामारी कर बिजली चोरी के मामले को उजागर करते हुए स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में संस्थान […]
फारबिसगंज : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल फारबिसगंज के छापामारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छापामारी कर बिजली चोरी के मामले को उजागर करते हुए स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में संस्थान के संवेदक अररिया एडीबी चौक निवासी बबलू कुमार भगत, पिता गणेश प्रसाद भगत को आरोपी बनाते हुए उन पर 09 लाख 86 हजार 253 रुपये के बिजली चोरी का आरोप लगाया है.
स्थानीय सहायक विद्युत अभियंता रोशन कुमार के द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी संख्या 602/16 में बताया गया है कि संस्थान के संवेदक बबलू कुमार भगत के नाम से उक्त परिसर में 25 नवंबर 15 को अस्थायी विद्युत कनेक्शन लगाया गया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि बबलू कुमार भगत के द्वारा मुख्य सर्विस तार से सीधे भार तरफ के तार में अनाधिकृत रूप से तार लगाकर कर बिजली ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था. इस पर पूर्व की बकाया राशि लगभग 19 हजार रुपये भी होने कि बात प्राथमिकी में कही गयी है.
इस प्रकार 09 लाख 86 हजार 253 के बिजली चोरी किये जाने की बात कही गयी है. इधर इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता द्वारा बबलू कुमार भगत के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement