28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन बैंकों में उमड़ी भीड़, दो हजार के नोट के हुए दर्शन

बहुत सारे बैंकों में नहीं बदले जा सके नोट, एटीएम भी रहे बंद अररिया : दोनों बड़े नोटों को कानूनी तौर पर रद्द कर दिये जाने का खमियाजा आम अवाम को भुगतना पड़ रहा है. इसका अंदाजा शुक्रवार को बैंकों में लगी भीड़ से बखूबी हुआ. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को बैंकों में कई गुणा […]

बहुत सारे बैंकों में नहीं बदले जा सके नोट, एटीएम भी रहे बंद
अररिया : दोनों बड़े नोटों को कानूनी तौर पर रद्द कर दिये जाने का खमियाजा आम अवाम को भुगतना पड़ रहा है. इसका अंदाजा शुक्रवार को बैंकों में लगी भीड़ से बखूबी हुआ. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को बैंकों में कई गुणा अधिक भीड़ देखी गयी. लोगों की परेशानी का एक बड़ा सबब कई सारे बैंकों में छोटी करेंसी की कमी रही. नतीजतन सबसे अधिक बोझ एसबीआइ की शाखाओं पर पड़ा. पर पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को दो हजार के नये नोट के दर्शन भी कराये. नोट बंदी योजना के लागू होने के बाद गुरुवार को जब बैंक खुले तो ग्राहकों की उतनी भीड़ किसी भी बैंक में नजर नहीं आयी थी, जितनी उम्मीद की जा रही थी.
पर शुक्रवार को बैंकों में ऐसी भीड़ उमड़ी की तिल धरने को भी जगह नहीं बची. एसबीआइ की शाखाओं के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक व पंजाब नेशनल बैंक सहित सभी बैंकों में भीड़ का आलम ये था कि नियंत्रित करने में प्रतिनियुक्त पुलिस बलों के भी पसीने छूटते रहे. सुबह से लेकर देर अपराह्न तक कमोबेश यही स्थिति बनी रही. इसी क्रम में एसबीआइ की मुख्या शाखा अपने खाते से पांच हजार की निकासी करवाने में सफल रहे गीतवास निवासी अजय कुमार मंडल ने बताया कि दो घंटे पसीना बहाने के बाद उन्हें सफलता मिली.
पूछे जाने पर शाखा के मुख्य प्रबंधक शिव प्रकाश झा ने बताया कि भीड़ अधिक है, पर ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. महिलाओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी. महिला पुलिस बल भी तैनात थे. उन्होंने कहा कि सौ पचास के छोटे नोटों की कमी तो है, लेकिन एसबीआइ की सभी शाखाओं को नोट उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि लेन-देन में लोगों को दिक्कत न हो. शहर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में करेंसी की कमी के कारण 500 व हजार के नोट बदले नहीं जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें