शराब और जुआ बना दो गुटों के बीच तनाव का कारण
Advertisement
आपसी तनाव में दो गुटों में पथराव एक पुलिस जवान घायल
शराब और जुआ बना दो गुटों के बीच तनाव का कारण फारबिसगंज : दीपावली की रात शहर के शिवाजी चौक के समीप दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई पत्थरबाजी की घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. सूचना पर बीच बचाव में पहुंची पुलिस का एक जवान को भी पत्थरबाजी […]
फारबिसगंज : दीपावली की रात शहर के शिवाजी चौक के समीप दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई पत्थरबाजी की घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. सूचना पर बीच बचाव में पहुंची पुलिस का एक जवान को भी पत्थरबाजी से गंभीर चोटें आयी. साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों के भी चोटिल होने की सूचना है. जानकारी मुताबिक शराब एवं जुआ के कारण दो पक्षों के बीच आपसी तनाव काफी बढ़ गया. जो मारपीट व पत्थरबाजी की घटना तक जा पहुंचा. माहौल खराब होता देख एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा व बड़ी संख्या पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष के लोग वहां से भाग खड़े हुए. मामले में थानाध्यक्ष मुकेश साहा ने बताया कि मामला पर काबू पा लिया गया है. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान जुटाने के प्रयास में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement