अररिया आरएस : प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महा काली मंदिर में काली पूजा को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस मौके पर नेपाल समेत अन्य राज्य से भक्त मां खड्गेश्वरी काली का दर्शन करने के लिए शनिवार की सुबह से भीड़ लगी रही. काली पूजा को लेकर मंदिर को आर्कषक ढंग से सजाया गया है. इसके साथ ही काली पूजा को लेकर कई तोरण द्वार भी बनाया गया है.
काली मंदिर से चांदनी चौक, जेल गेट, महिला कॉलेज तक दुधिया बल्ब से सजाया गया है. पूरा शहर जगमग कर रहा है. मां खड्गेश्वरी काली मंदिर के साधक श्री स्वामी सरोजनंद जी महराज उर्फ नानू बाबा ने बताया कि शनिवार की रात दस बजे से मां खड्गेश्वरी की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. पूरी रात भजन व कीर्तन भी किया जायेगा. इसके साथ ही रविवार को भी मां खड्गेश्वरी को महाभोग लगाया जायेगा.