अररिया आरएस : विभिन्न मांगों को गुरुवार से जिले के सभी 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मी ने सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया. यह धरना एंबुलेंस सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 11 सूत्रों के मांग के आह्वान पर किया गया. धरना पर बैठे एंबुलेंस सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अफताब आलम ने बताया कि यह धरना 11 सूत्री मांग को लेकर किया गया है.
यह धरना 29 अक्तूबर तक चलेगा. अगर इस बीच राज्य स्वास्थ्य समिति पटना से कोई सकारात्मक कदम उठा लिया जाता है तो उनका धरना समाप्त हो जायेगा. धरना पर रहने के कारण एंबुलेंस सेवा ठप हो गयी. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मौके पर पप्पू कुमार, मसूद आलम, फिरोज आलम, शमशाद आलम, मंजर आलम, अनुज कुमार दास, अनिल कुमार सहित जिले के 102 एंबुलेंस सेवा के दर्जनों कर्मी मौजूद थे.