एसबीआइ शाखा उफरैल बैंककर्मी के व्यवहार से नाखुश जन जागरण शक्ति संगठन से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने सत्याग्रह किया.
Advertisement
पासबुक फाड़ने के विरोध में सत्याग्रह
एसबीआइ शाखा उफरैल बैंककर्मी के व्यवहार से नाखुश जन जागरण शक्ति संगठन से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने सत्याग्रह किया. अररिया : बुधवार को सिकटी थाना क्षेत्र के एसबीआइ शाखा उफरैल बैंककर्मी के व्यवहार से नाखुश जन जागरण शक्ति संगठन से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने सत्याग्रह किया़ इस दौरान बैंक परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो […]
अररिया : बुधवार को सिकटी थाना क्षेत्र के एसबीआइ शाखा उफरैल बैंककर्मी के व्यवहार से नाखुश जन जागरण शक्ति संगठन से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने सत्याग्रह किया़
इस दौरान बैंक परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था़ फिर वार्तालाप के बाद महिलाएं शांत हुई़ जानकारी अनुसार सिकटी थाना क्षेत्र के ठेंगापुर गांव की एक महिला सुनीता देवी पासबुक लेकर एक हजार रुपये निकालने बैंक गयी थी़ महिला अनपढ़ थी़ इसलिए बैंककर्मी से पैसा निकाल देने का अनुरोध किया. गुस्से में बैंककर्मी ने पासबुक फाड़ कर फेंक दिया़ आक्रोशित महिला ने साथियों को सूचना दी़ संगठन से जुड़ी दर्जनों महिलाएं सत्याग्रह पर बैठ गयी़ं
इस क्रम में सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सदल-बल पहुंचे़ घटनाक्रम को जान कर दोनों पक्षों के बीच वार्तालाप कर समस्या का निदान किया गया़ महिला कि खाते से निकासी कर एक हजार रुपये दिया गया़ महिला के खाते से निकासी कर एक हजार रुपये दिया गया़ तब सत्याग्रह समाप्त हुआ़ इस बाबत सिकटी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का पासबुक भर गया था. नया पासबुक प्रिंटर खराब होने की वजह से नहीं दिया जा सका़ मामले को शांत करा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement