फारबिसगंज कस्टम ने छापेमारी कर बथनाहा चौक एवं बस स्टैंड के समीप से किया बरामद
Advertisement
दो ऑटो समेत पांच लाख का स्क्रैप जब्त
फारबिसगंज कस्टम ने छापेमारी कर बथनाहा चौक एवं बस स्टैंड के समीप से किया बरामद ऑटो चालक को हिरासत में लेकर कस्टम अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ मेटल स्क्रैप को नेपाल से तस्करी कर बस से कोलकाता ले जाने की थी योजना फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम के अधिकारियों ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार […]
ऑटो चालक को हिरासत में लेकर कस्टम अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ
मेटल स्क्रैप को नेपाल से तस्करी कर बस से कोलकाता ले जाने की थी योजना
फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम के अधिकारियों ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग के बथनाहा चौक एवं फारबिसगंज बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर दो ऑटो सहित उस पर लदा मेटल स्क्रेप को जब्त किया. कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक ने स्थानीय कस्टम कार्यालय में पत्रकारों जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गयी तो दो ऑटो पर नेपाल से तस्करी कर मेटल स्क्रेप को फारबिसगंज लाया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ऑटो से मेटल स्क्रेप को कोलकाता जाने वाली बस में लाद कर कोलकाता ले जाने की योजना थी. लेकिन बस पर लोड करने से पूर्व ही जब मेटल स्क्रेप के कागजात की मांग की गयी. लेकिन कोई कागजात नहीं मिला. कस्टम के इंस्पेक्टर एलके पाठक ने बताया कि जब्त मेटल स्क्रेप का ऑटो सहित अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये है.
इधर स्थानीय कस्टम कार्यालय में कस्टम अधिकारियों द्वारा जब्त ऑटो बीआर38एफ7545 के चालक चंदन कुमार मिश्रा व बीआर38एफ2345 के मालिक सह चालक दुर्गापुर वार्ड संख्या पांच नरपतगंज निवासी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया जा रहा है़ इस छापामारी अभियान में कस्टम अधीक्षक कंचन चटर्जी, इंस्पेक्टर एलके पाठक, हवलदार किशोर राम, प्रभुनारायण ठाकुर, कुंदन कुमार, सतेंद्र साह, अरूण सिंह, बरूण कुमार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement