36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा की खरीदारी से लौट रही बाजार की रौनक

उम्र व जरूरत के हिसाब से कपड़ें खरीदने में लगे हैं लोग युवाओं में जिंस का क्रेज अब भी बरकरार अररिया : दुर्गापूजा को लेकर बाजारों की रौनक काफी बढ़ गयी है. शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके के बाजारों में भी पूजा का उत्साह परवान चढ़ने लगा है. दुर्गा पूजा को लेकर लोग नये वस्त्रों […]

उम्र व जरूरत के हिसाब से कपड़ें खरीदने में लगे हैं लोग

युवाओं में जिंस का क्रेज अब भी बरकरार
अररिया : दुर्गापूजा को लेकर बाजारों की रौनक काफी बढ़ गयी है. शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके के बाजारों में भी पूजा का उत्साह परवान चढ़ने लगा है. दुर्गा पूजा को लेकर लोग नये वस्त्रों की खरीदारी के प्रति खासा उत्साहित हैं.
अपने उम्र व जरूरत के हिसाब से लोग अपने व अपने परिवार वालों के लिए कपड़ों की खरीदारी में लगे हैं. पूजा को देखते हुए बाजारों में हर वर्ग के लिए कपड़ों का खास कलक्शन उपलब्ध है.
कुर्ता का भी है क्रेज
कम उम्र के युवक युवतियों में पहनावे के तौर पर जिंस का क्रेज बरकरार है. जींस के साथ युवक जहां केज्वल और फैंसी शर्ट को पसंद कर रहे हैं. तो थोड़े बड़े उम्र के लोगों को आकर्षण फोरमल व हर मौके पर इस्तेमाल के लायक शर्ट पसंद अा रही है. वैसे कुर्ता का क्रेज भी युवकों में देखा जा सकता है. युवाओं के पसंद को ध्यान में रखकर जींस की विशाल रेंज बाजार में उपलब्ध है. रेडीमेट कपड़ों की तकरीबन सभी छोटी-बड़ी दुकानों में ब्रांडेड व अच्छे कंपनी को जींस उपलब्ध हैं.
शहर के एक प्रसिद्ध रेडीमेट कपड़ा व्यवसायी ने बताया कि एक हजार से लेकर पांच हजार मूल्य तक की जींस बिक्री के लिए उपलब्ध है. दूसरी तरफ युवतियां जींस के साथ पहने जाने वाले कुर्ती, डिजाइनर सूट, बाजीराव मस्तानी लांग सलवार सूट, प्रिंटेड पैंट व अन्य नये किस्म के डिजाइनर कपड़े की खरीदारी कर रही हैं.
कॉटन के साथ महिलाओं को भा रहा जार्जेट व सिफॉन की साड़ियां
महिलाओं में साड़ियों का क्रेज हमेशा से रहा है. हल्की व खासा आरामदायक होने के कारण कॉटन साड़ियां इस त्योहारी समय में महिलाओं द्वारा खासा पसंद की जा रही है. इसके अलावा सूरत, जयपुर, कोलकाता की सिल्क साड़ियां भी महिलाओं को काफी भा रही है. नये दौर के फैशन से मुकाबला के लिये साड़ी की कई अलग अलग वेराइटी भी बाजार में उपलब्ध है. ऐसी साड़ियों में सिफॉन, जार्जेट सिफॉन, हैंडलुम व लहंगा डिजाइन की साड़ियां का खासा क्रेज है.
शहर के एक साड़ी कारोबारी के मुताबिक साड़ी पहनने वाली कम उम्र की महिलाएं लहंगा डिजायन व हैंडलूम की साड़ियों को खूब पसंद कर रही हैं. इस वजह से दुकान में कई वैराइटी में ऐसी साड़ियां दुकान में उपलब्ध हैं. इसकी कीमत दो हजार से दस हजार तक के करीब है.
छोटे बच्चों को लुभा रहा है प्रिटेंट पेंट और डिजाइनर फ्रॉक
इस दुर्गापूजा में कम उम्र के बच्चे-बच्चियों में प्रिंटेड पेंट व सर्ट का क्रेज ज्यादा दिख रहा है. इसके साथ ही छोटी बच्चियां सरारा टॉप, अनारकली कुर्ती, डिजाइनर फ्रॉक की खरीदारी में खासा दिलचस्पी ले रही हैं. वहीं कम उम्र के बच्चे प्रिंटेड पेंट व शर्ट के साथ चटख गहरे रंग के बंडी के दीवाने बने हुए हैं. बच्चों के लिए थ्री पीस कपड़े की विशाल रेंज भी बाजार में उपलब्ध है. अलग अलग रंग व वैराइटी में उपलब्ध थ्री पीस कपड़ों के सेट की बिक्री भी बाजारों में धड़ल्ले से हो रही है. बहरहाल दशहरा जैसे जैसे करीब आता जा रहा है. बाजारों की रौनक भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. कारोबारी इस खास मौके पर अपनी व्यवसायिक हित को लेकर गंभीर हैं. इससे बाजारों में व्यावसायिक प्रतिस्पर्द्धा भी अपने चरम पर जा पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें