Advertisement
एक वर्ष में डेढ़ लाख युवाओं को प्रशिक्षण
डीएम ने दी बीते माह में जिला प्रशासन की उपलब्धियों की जानकारी अररिया : प्रखंड मुख्यालय में बन कर तैयार डीआरसीसी सेंटर दो अक्तूबर से काम करना आरंभ कर देगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी जिलों में बने केंद्र का विधिवत उद्घाटन गांधी जयंती के मौके पर किया जायेगा. केंद्र का मुख्य मकसद […]
डीएम ने दी बीते माह में जिला प्रशासन की उपलब्धियों की जानकारी
अररिया : प्रखंड मुख्यालय में बन कर तैयार डीआरसीसी सेंटर दो अक्तूबर से काम करना आरंभ कर देगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी जिलों में बने केंद्र का विधिवत उद्घाटन गांधी जयंती के मौके पर किया जायेगा. केंद्र का मुख्य मकसद मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाना है.
उक्त बातें शुक्रवार को आयोजित मासिक पत्रकार सम्मलेन को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि डीआरसीसी के माध्यम से जिले के 21 से 25 वर्ष तक के 12वीं पास छात्रों को स्वयं सहायता भत्ता के रूप में एक हजार रुपये मासिक भत्ता उपलब्ध कराया जायेगा.
भत्ता प्राप्त करने वाले छात्रों को केंद्र के माध्यम से भाषा, कंप्यूटर, संवाद सहित अन्य विद्याओं में 240 घंटे की ट्रेनिंग प्रखंड मुख्यालय में बने कौशल विकास केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जिले के छात्रों को चार लाख तक का स्टूडेंट क्रेडिट मुहैया कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement