छात्रवृत्ति घोटाला. 11 स्कूलों में 26813 नामांकन दिखा हुई राशि की निकासी
Advertisement
बढ़ती ही जा रही गबन की राशि
छात्रवृत्ति घोटाला. 11 स्कूलों में 26813 नामांकन दिखा हुई राशि की निकासी छात्रवृत्ति घोटाले के मामले की जांच के दौरान जो मामला सामने आ रहा है उसमें गुरुजी ने तो घोटालों की इंतहा कर दी है. इंतहा की हद कुछ ऐसी है कि एससी एसटी कोटि में एक बार घालमेल कर फिर दोबारा बीसी इबीसी […]
छात्रवृत्ति घोटाले के मामले की जांच के दौरान जो मामला सामने आ रहा है उसमें गुरुजी ने तो घोटालों की इंतहा कर दी है. इंतहा की हद कुछ ऐसी है कि एससी एसटी कोटि में एक बार घालमेल कर फिर दोबारा बीसी इबीसी कोटि में भी फर्जी वाड़ा कर राशि का उठाव इनके द्वारा कर लिया गया. यह मामला कुर्साकांटा प्रखंड से जुड़ा हुआ है.
अररिया : पहले चरण में हुए जांच के बाद जहां एसएसी एसटी कोटि में ज्यादा नामांकन दिखा कर राशि उठाव प्रधानाध्यापकों द्वारा कर लिया गया था. वहीं ऐसे ही कुछ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने बीसी व इबीसी कोटि में ज्यादा नामांकन दिखाकर बड़े पैमाने पर सरकारी राशि की लूट करने का मामला सामने आया है. बीइओ मंसूर आलम से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के 11 प्राथमिक विद्यालय द्वारा तीस लाख 53 हजार 700 रुपये की अवैध निकासी की गयी है. 22 लाख 12 हजार रुपये की राशि जहां आठ विद्यालयों द्वारा एससी एसटी कोटि में उठाव किया गया. वहीं आठ लाख 41 हजार 700 रुपये की अवैध निकासी बीसी व इबीसी कोटि में छात्र-छात्राओं का ज्यादा नामांकन दिखा कर किया गया है.
एससी एसटी कोटि में हुआ 22 लाख 12 हजार रुपये का गबन : कुर्साकांटा थाना में दर्ज कांड संख्या 154/16 में एसएसी व एसटी कोटि में प्राथमिक विद्यालय मरातीपुर के प्राधानाध्यापक द्वारा 186 पहली बार व दूसरी बार 696 नामांकन दिखाकर कुल तीन लाख 40 हजार दो सौ रुपये मंगवाया गया. वहीं नव सृजित प्रा विद्यालय कोठी हाट टोला द्वारा पहली बार 122 व दूसरी बार 696 नामांकन दिखाकर तीन लाख 46 हजार दो सौ मंगवाया गया.
जबकि उमवि चिकनी के प्राधानाध्यापक द्वारा पहली बार 304 व दूसरी बार 261 नामांकन दिखाकर कुल एक लाख 74 हजार तीन सौ रुपये, नव सृजित प्रावि बालचंद मंडल टोला द्वारा पहली बार 178 व दूसरी बार 696 नामांकन दिखाकर तीन लाख 47 हजार 700 रुपये, एनपीएस प्रावि डोहवाबाड़ी पासावन टोला के प्राधानाध्यापक द्वारा पहली बार 201 व दूसरी बार 696 नामांकन दिखाकर तीन 46 हजार दो सौ रुपये,
प्रावि डुमरिया मुसलिम टोला के प्राधानाध्यापक द्वारा पहली बार 287 व दूसरी बार 696 नामांकन दिखाकर तीन लाख 46 हजार दो सौ रुपये, प्राथमिक विद्यालय रामशरण साह महतो टोला के प्राधानाध्यापक द्वारा पहली बार 133 व दूसरी बार जादुई अंक 696 नामांकन दिखाकर कुल तीन लाख 13 हजार पांच सौ रुपये व एनपीएस प्रावि धुनिया टोला के बीच के प्राधानाध्यापक द्वारा पहली बार 201 व दूसरी बार 696 कुल तीन लाख 46 हजार दो सौ रुपये मंगवाये गये.
तीन प्रधानाध्यापकों द्वारा बीसी व इबीसी कोटि में मंगवायी गयी राशि : जानकारी अनुसार इसके अलावा एनपीएस थरैया मेगरा के प्राधानाध्यापक द्वारा बीसी कोटि में 627 छात्रों का नामांकन दिखाकर तीन लाख 54 हजार 100 रुपये मंगवाये गये. हैरत की बात तो यह है कि विद्यालय में बीसी कोटि के एक भी छात्रों का नामांकन नहीं है. उस विद्यालय में इबीसी कोटि में 111 छात्र-छात्राओं का नामांकन दिखाया गया है. वहीं पूर्व में एससी एसटी कोटि में तीन लाख 46 हजार दो सौ रुपये के गबन करने के बाद पुन: एनपीएस कोठी हाट टोला के
प्रधानाध्यापक द्वारा बीसी व इबीसी कोटि में ज्यादा नामांकन दिखाकर तीन लाख 29 हजार रुपये खाता संख्या 31210818530 में मंगवाये गये. हैरत की बात तो यह है कि इस विद्यालय में उक्त कोटि में मात्र नौ छात्रों का ही नामांकन है. प्रावि महेशखुंट के प्राधानाध्यापक द्वारा बीसी कोटि में 575 नामांकन दिखाकर दो लाख 65 हजार दो सौ रुपये मंगवाये गये जबकि इस विद्यालय में इबीसी कोटि में एक भी बच्चा नामांकित नहीं है. वही बीसी कोटि में मात्र 68 छात्रों का नामांकन है.
पीएस बघुवा खजुरबाड़ी के प्राधानाध्यापक द्वारा बीसी कोटि में 543 छात्रों को ज्यादा नामांकन दिखाकर दो लाख 47 हजार 500 रुपये मंगवाये गये. जबकि इस कोटि में
विद्यालय में मात्र 15 छात्रों का ही नामांकन है. जबकि इबीसी कोटि में शून्य नामांकन है.
गुरुजी ने पहले तो एससी एसटी कोटि में की लूट, फिर बीसी इबीसी कोटि को भी बनाया निशाना
कुर्साकांटा के 11 विद्यालयों द्वारा 26813 नामांकन दिखाकर की गयी 30,53,700 लाख की लूट
इस मामले में आठ विद्यालयों अब तक हुआ है प्राथमिकी दर्ज जबकि 11 विद्यालय है लूट में शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement