निर्माण कार्य अंतिम चरण में, अक्तूबर के पहले सप्ताह में पूरा हो जायेगा कार्य
Advertisement
नये भवन में जल्द ही शिफ्ट होंगे मंडल कारा के बंदी
निर्माण कार्य अंतिम चरण में, अक्तूबर के पहले सप्ताह में पूरा हो जायेगा कार्य अररिया : मंडल कारा के कैदी को जल्द ही अररिया आरएस में बन रहे केंद्रीय कारा में शिफ्ट कराया जायेगा. शुक्रवार को डीएम हिमांशु शर्मा ने निर्माणाधीन कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां चल रहे निर्माण कार्य का उन्होंने जायजा […]
अररिया : मंडल कारा के कैदी को जल्द ही अररिया आरएस में बन रहे केंद्रीय कारा में शिफ्ट कराया जायेगा. शुक्रवार को डीएम हिमांशु शर्मा ने निर्माणाधीन कारा का निरीक्षण किया.
इस दौरान वहां चल रहे निर्माण कार्य का उन्होंने जायजा लिया. डीएम ने कारा के महिला व पुरुष वार्ड, बाल कारा, अस्पताल सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने एजेंसी को कई दिशा निर्देश भी दिया. निरीक्षण के दौरान कारा तक पहुंचने के लिये संपर्क पथ के निर्माण व बिजली व्यवस्था को लेकर उन्होंने संवेदकों से जरूरी पूछताछ की. बताया गया कि विद्युत कनेक्शन के लिये विभागीय प्रक्रिया चल रही है. नये कारा में बिजली की सुविधा मुहैया कर दी जायेगी.
इसके अलावा संवेदकों ने जल्द ही संपर्क पथ का निर्माण पूरा कर लिये जाने की बात कही. इस संबंध में जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक बृजेंद्र सिंह मेहता ने कहा कि कारा तकरीबन बन कर तैयार है. जिला पदाधिकारी ने किसी भी सूरत में अक्तूबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश संवेदकों को दिया है. उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी के संवेदकों ने अक्तूबर के पहले सप्ताह तक निर्माणाधीन कारा का कार्य पूरा कर संबंधित विभाग को हेंडओवर करने का आश्वासन दिया है. कारा अधीक्षक ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक मंडल कारा के कैदियों को नये कारा में सिफ्ट करा दिया जायेगा. इस क्रम में नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement