27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े रुपयों से भरा थैला छीन कर अपराधी फरार

किशनगंज : एक बार फिर अपराधी दिनदहाड़े शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके नेमचंद रोड स्थित आचार्य तुलसी मार्ग से बाइक में रखे ढाई लाख रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गया. पीड़ित प्रदीप सिन्हा कोचाधामन प्रखंड के बुआलदह का निवासी है़ं घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के […]

किशनगंज : एक बार फिर अपराधी दिनदहाड़े शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके नेमचंद रोड स्थित आचार्य तुलसी मार्ग से बाइक में रखे ढाई लाख रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गया. पीड़ित प्रदीप सिन्हा कोचाधामन प्रखंड के बुआलदह का निवासी है़ं घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए एफडी तुड़वा कर बैंक ऑफ बड़ौदा से ढाई लाख रुपये की निकासी की थी़ पत्नी के साथ रुपयों की निकासी करने के बाद वे नेमचंद रोड आचार्य तुलसी मार्ग स्थित बरतन की दुकान में बरतन खरीदने पहुंचे थे़.

अपनी पत्नी को रुपये का झोला देकर वे दुकान के भीतर चले गये़. पत्नी ने रुपये भरा झोला गाड़ी में लटका दिया़. हालांकि वो वहीं खड़ी थी परंतु कुछ सेकेंड बाद ही देखा तो रुपये से भरा झोला गायब था़. अपराधियों द्वारा बैंक में ही रैकी मर मोटी रकम निकासी करने वाले साफ्ट टारगेट को निशाना बना कर रुपये छीन कर फरार हो जाने में कई वारदात पहले भी हो चुके है़ं. झपट्टामार गिरोह के नाम से जाना जाने वचाले इस गिरोह के सदस्य बैंकों में सक्रिय रहते है़ परंतु अब तक पुलिस इन पर नकेल कसने में विफल रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें