किशनगंज : एक बार फिर अपराधी दिनदहाड़े शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके नेमचंद रोड स्थित आचार्य तुलसी मार्ग से बाइक में रखे ढाई लाख रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गया. पीड़ित प्रदीप सिन्हा कोचाधामन प्रखंड के बुआलदह का निवासी है़ं घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए एफडी तुड़वा कर बैंक ऑफ बड़ौदा से ढाई लाख रुपये की निकासी की थी़ पत्नी के साथ रुपयों की निकासी करने के बाद वे नेमचंद रोड आचार्य तुलसी मार्ग स्थित बरतन की दुकान में बरतन खरीदने पहुंचे थे़.
अपनी पत्नी को रुपये का झोला देकर वे दुकान के भीतर चले गये़. पत्नी ने रुपये भरा झोला गाड़ी में लटका दिया़. हालांकि वो वहीं खड़ी थी परंतु कुछ सेकेंड बाद ही देखा तो रुपये से भरा झोला गायब था़. अपराधियों द्वारा बैंक में ही रैकी मर मोटी रकम निकासी करने वाले साफ्ट टारगेट को निशाना बना कर रुपये छीन कर फरार हो जाने में कई वारदात पहले भी हो चुके है़ं. झपट्टामार गिरोह के नाम से जाना जाने वचाले इस गिरोह के सदस्य बैंकों में सक्रिय रहते है़ परंतु अब तक पुलिस इन पर नकेल कसने में विफल रही है़