फारबिसगंज : शहर में रविवार को महावीरी झंडा शोभा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए जहां एक ओर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल शहर में तैनात थे वहीं डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुकार पोरिका फारबिसगंज थाना में सारा दिन बैठ कर मॉनीटरिंग करते रहे. दोनों अधिकारी थाना में ही बैठ कर शोभा
यात्रा के विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा मोबाइल पर दिन भर लेते रहे और अपने कनीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे़ शोभा यात्रा के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो के बाद दोनों अधिकारियों ने शोभा यात्रा में शामिल सभी अखाड़े एवं आम लोगों के सहयोग की सराहना की.