व्यवसायी के कर्मी की बाइक की डिक्की से 10 लाख चोरी का मामला
Advertisement
आक्रोशित व्यवसायियों ने किया सड़क जाम
व्यवसायी के कर्मी की बाइक की डिक्की से 10 लाख चोरी का मामला फारबिसगंज : द्यान्न व्यवसायी के कर्मी की बाइक की डिक्की से गुरुवार को 10 लाख की हुई चोरी की घटना से व्यवसायियों में रोष दिखा. आक्रोशित व्यवसायियों ने शहर के सुभाष चौक पर ही सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे […]
फारबिसगंज : द्यान्न व्यवसायी के कर्मी की बाइक की डिक्की से गुरुवार को 10 लाख की हुई चोरी की घटना से व्यवसायियों में रोष दिखा. आक्रोशित व्यवसायियों ने शहर के सुभाष चौक पर ही सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे व्यवसायी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम में घंटों फारबिसगंज-जोगबनी, वीरपुर, नरपतगंज, रानीगंज जाने व शहर में प्रवेश करने वाले वाहन फसे रहे. मौके पर पहुंचे डीएसपी के समझाने व दो दिनों के अंदर अपराधी की पहचान कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर व्यवसायी शांत हुए और जाम हटाया़
सीसीटीवी कैमरा को खंगाला: मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने बैंक के सीसी टीवी कैमरा को भी खंगाला़ स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे डीएसपी अजित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि महानंद सोरेन ने बैंक के शाखा प्रबंधक के कार्यालय में लगे कैमरा को बारीकी से देखा़ पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरा में घटना के समय से पूर्व एवं उसके बाद के फुटेज को खंगाला़
सुभाष चौक पर व्यवसायियों की लगी रही भीड़ : सुभाष चौक पर हुई रुपये चोरी की घटना की खबर शहर में फैलते ही सुभाष चौक पर व्यवसायियों की भीड़ लग गयी. व्यवसायी पप्पू अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, दिलीप मेहता, आशिष गुप्ता, अंजनी गौतम, खगेंद्र सिंह, सतेंद्र पंकज, अरुण कुमार सिंह, प्रकाश चौधरी, संजय केसरी, मनोहर यादव, कमल यादव सहित अन्य ने सुभाष चौक पहुंच कर पीड़ित व्यवसायी श्री राम ट्रेडर्स के मालिक राजा राम भगत से घटना की जानकारी ली. व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की़
पहले भी हुई है घटना
खाद्यान्न व्यवसायी राजा राम भगत के कर्मी की बाइक की डिक्की से रुपये चोरी की घटना शहर में पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी 12 अगस्त को एक मक्का व्यवसायी रामपुर निवासी चंद्रानंद यादव के बाइक की डिक्की खोल कर अपराधियों ने जुम्मन चौक स्थित गोलछा धर्मकांटा के समीप दो लाख पैंतीस हजार रुपये की चोरी कर ली थी़ यही नहीं एक अन्य मक्का व्यवसायी का चार लाख रुपये बाइक के डिक्की से अज्ञात अपराधियों ने रेफरल अस्पताल रोड स्थित डाॅ संजीव कुमार के क्लिनिक के सामने से चुरा लिया था़ हालांकि पुलिस ने इस प्रकार के कई मामले में घटना के बाद अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता प्राप्त की है़ इस मामले में भी लोगों की निगाह पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement