28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता दिखाने की राह पर बिहार

अररिया में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अररिया : पत्रकारिता जगत में अपनी अलग व विशेष पहचान के लिए चर्चित दैनिक अखबार प्रभात खबर द्वारा जिले में लगातार पांचवी बार आयोजित होने वाला प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह शुक्रवार को पूरे उमंग व उत्साह के साथ संपन्न हुआ. टाउन हॉल में आयोजित समारोह […]

अररिया में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
अररिया : पत्रकारिता जगत में अपनी अलग व विशेष पहचान के लिए चर्चित दैनिक अखबार प्रभात खबर द्वारा जिले में लगातार पांचवी बार आयोजित होने वाला प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह शुक्रवार को पूरे उमंग व उत्साह के साथ संपन्न हुआ. टाउन हॉल में आयोजित समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएम हिमांशु शर्मा के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी डाॅ फैयाजुर रहमान सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर डीएम व विधायक सहित अन्य सभी अतिथियों ने प्रभात खबर द्वारा जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की परंपरा की जमकर सराहना की. अतिथियों ने कहा कि प्रभात खबर परिवार इस आयोजन के लिए बधाई का पात्र है. साथ ही पांच दर्जन से अधिक स्कूल व कॉलेज के लगभग चार सौ छात्र-छात्राओं को अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया.
इस मौके पर जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने जहां सम्मान के लिए चयनित विद्यार्थीयों व उनके अभिभावकों को बधाई दी. प्रभात खबर की प्रशंसा की. वहीं बिहार को ज्ञान व सभ्यता की भूमि बताते हुए कहा कि बिहार एक बार फिर से पुर्नजागरण का रास्ता दिखाने को तैयार है.
इस अवसर पर डीएम ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय का उल्लेख करते हुए इस में छात्र-छात्रों को प्रोत्साहित करने की योजना भी शामिल है. सरकार जिला स्तर पर आइटीआइ व एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज के स्थापना की व्यवस्था कर रही है. उच्च शिक्षा के लिए भी बेहतर व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
इसी दौरान उन्होंने सरकार द्वारा शुरू किये गये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व कुछ अन्य योजना की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिले के छात्र छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जिले के छात्र व युवा समाज के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं.
राष्ट्रीय स्तर की तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में भी जिले के मेधावी छात्र अपनी जगह बनाने में सफल हो रहे है. लिहाजा जिले के प्रतिभावान बच्चों को प्रभात खबर द्वारा सम्मानित किये जाने का सिलसिला उनकी हौसला अफजाई की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.
वहीं इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए प्रभात खबर को बधाई देते हुए फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा कि अररिया की धरती हमेशा से ज्ञान का केंद्र रहा है. साहित्य सृजन में जिले के साहित्यकारों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इसी दौरान उन्होंने बताया कि पूर्णिया में खुलने वाले विश्वविद्वालय का नाम महान कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर रखा जाना चाहिए.
ऐसा प्रस्ताव वे राज्य सरकार को दे भी चुके हैं. वहीं प्रतिभा सम्मान के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए विधायक श्री केसरी ने कहा कि समाज व देश की प्रगित के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है. अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर स्थान दें. उन्होंने पढ़ाई लिखाई के साथ साथ बच्चों के कौशल विकास पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत जेनिथ पब्लिक स्कूल व स्थानीय महिला कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत हुई. इस अवसर पर सदस एसडीओ संजय कुमार, शिक्षा विभाग के डीपीओ मनोज कुमार, गोपीकांत मिश्रा, जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा, कुर्साकांटा की प्रखंड प्रमुख हिदायतुन्निसां, फारबिसगंज के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पवन रजक, अररिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गोतम साह, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य अतिथि भी उपस्थित थे.
सामाजिक सरोकारों को ले सजग है प्रभात खबर
किशनगंज में सम्मान समारोह आज
जिले में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को सुबह 11 बजे श्री दिगंबर जैन भवन में होगा. इसमें जिले भर की प्रतिभाओं प्रबुद्धजनों व गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें