27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. अररिया आरएस : अररिया-जोकीहाट मार्ग पर पनार पुल के समीप शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. […]

जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी.
अररिया आरएस : अररिया-जोकीहाट मार्ग पर पनार पुल के समीप शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
हालांकि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नगर थाना व बैरगाछी थाना को दी. जानकारी मिलने पर नगर थाना व बैरगाछी ओपी के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने में कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान गैयारी वार्ड नंबर 15 निवासी रतन ऋषिदेव के 25 वर्षीय पुत्र संतोष ऋषिदेव के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर गैयारी पंचायत के मुखिया मो वसीक, मो मसूद आलम, मो शमशाद, मो मसरूल हक, मो वसीकुर्रहमान, संजीव कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर मुआवजे की मांग की. लोगों ने कहा कि संतोष ऋषिदेव एफसीआइ से खाद्यान्न उठाव कर पटेगना गया था, जहां से वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान पनार पुल के समीप ट्रैक्टर असंतुलित हो कर गड्ढे में पलट गया. इससे ट्रैक्टर पर सवार संतोष ऋषिदेव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
ट्रैक्टर पर पहली बार गया था मजदूरी करने संतोष ऋषिदेव : संतोष ऋषिदेव गुरुवार को एफसीआइ का माल लेकर ट्रैक्टर पर पहली बार लेबर के रूप में काम करने गया था. इससे पूर्व संतोष ऋषिदेव अपने घर में ही खेतीबारी में मजदूरी कर परिवार चलाता था. संतोष ऋषिदेव की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी.
उसे दो बच्चे भी हैं. पहली बच्ची तीन वर्ष की नेहा कुमारी व दूसरा पुत्र एक वर्ष का अभिषेक कुमार है. मौत के बाद उसके परिवार में अचानक मातमी सन्नाटा पसर गया है. उसकी पत्नी चांदनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता रतन ऋषिदेव ने बताया कि उसकी बहू ने बार-बार मना किया था. आप बच्चे को छोड़ कर मत जाइये. लेकिन बात नहीं माना और घर से चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें