27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह आरोपी गिरफ्तार

पति की साजिश की शिकार बनी पीड़िता के बयान पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई मामले का कथित सरगना काशीम उर्फ कृष्णा किशनगंज का रहने वाला अररिया: शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदह देह व्यापार मंडी से मुक्त हुई भजनपुर गांव निवासी पीड़िता के बयान पर महिला थाना में दर्ज कांड संख्या 02/14 के छह […]

पति की साजिश की शिकार बनी पीड़िता के बयान पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

मामले का कथित सरगना काशीम उर्फ कृष्णा किशनगंज का रहने वाला

अररिया: शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदह देह व्यापार मंडी से मुक्त हुई भजनपुर गांव निवासी पीड़िता के बयान पर महिला थाना में दर्ज कांड संख्या 02/14 के छह नामजदों को रविवार की अहले सुबह गिरफ्तार किया गया. इनके विरुद्ध मानव व्यापार से जुड़ी धाराएं लगायी गयी हैं. सोमवार को नगर थाना में एएसपी राजीव रंजन ने बताया कि शादी-शुदा पीड़िता को पति ने साजिश कर नामजदों के सहयोग से मालदह के देह व्यापार मंडी में बेच दिया था. एक गैर सरकारी संस्था टीप इंडिया को इसकी सूचना मिली. उस संस्था के प्रयास से पीड़िता को अररिया लाया गया.

पीड़िता के बयान पर कांड अंकित किया गया. महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा व अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर मोमिन टोला से नामजद छह को गिरफ्तार किया. इसमें चार पुरुष व दो महिला शामिल है.

एएसपी ने बताया कि इस घृणित मामले का कथित सरगना काशीम उर्फ कृष्णा किशनगंज का रहने वाला है. वह इन दिनों अन्य मामले में पूर्णिया कारा में बंद है. जबकि पीड़िता का पति शमीम व नजाम पुलिस गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तारी में महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा व आरएस ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार के अलावा महिला आरक्षी शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें