27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख पशुओं का होगा टीकाकरण

अररिया : विभागीय निर्देश के आलोक में जिला पशुपालन विभाग की ओर से जिले में पशु टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. सोमवार को अररिया प्रखंड के गैयारी पंचायत स्थित पशु चिकित्सा उप केंद्र में इसका उद्घाटन हुआ. पशुओं में होने वाले गला घोंटू व लंगड़ा रोग से बचाव के लिए यह टीका दिया जाना […]

अररिया : विभागीय निर्देश के आलोक में जिला पशुपालन विभाग की ओर से जिले में पशु टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. सोमवार को अररिया प्रखंड के गैयारी पंचायत स्थित पशु चिकित्सा उप केंद्र में इसका उद्घाटन हुआ. पशुओं में होने वाले गला घोंटू व लंगड़ा रोग से बचाव के लिए यह टीका दिया जाना है. टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ फिरोज अख्तर ने बताया कि

टीकाकरण कार्यक्रम एक अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा.बताया गया कि 20 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान जिले भर में लगभग चार लाख 20 हजार पशुओं को टीका देने का लक्ष्य है. उद्घाटन समारोह में मौजूद प्रमुख मो शमशाद, मुखिया मो वसीकुर्रहमान व अररिया विधायक प्रतिनिधि इरशादुर्रहन ने पशुपालकों से टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग व पशुओं को टीका लगवाने का आह्वान किया. उद्घाटन के मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हर्षवर्धन व डॉ विरेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा लालू यादव अशोक यादव आदि भी उपस्थित थे.

शिक्षण संस्थानों को लेना होगा ट्रेड लाइसेंस
विवाद नप द्वारा शिक्षण संस्थानों को स्व कर प्रपत्र भरने को दी थी नोटिस, इओ ने कहा
हो्डिंग कर व ट्रेड लाइसेंस लेने को लेकर नप द्वारा 80 शिक्षण संस्थानों को नोटिस दी गयी थी. नप मान रही थी कि होल्डिंग व लाइसेंस से नगर परिषद को चार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. लेकिन िनजी शिक्षण संस्थानों ने बैठक कर इस पर आपत्ति दर्ज की और कहा िक विद्यालय सामाजिक योगदान देने वाली संस्था है. यह व्यवसाय नहीं है. अगर नप बाध्य करेगी, तो न्यायालय की शरण लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें