अररिया : विभागीय निर्देश के आलोक में जिला पशुपालन विभाग की ओर से जिले में पशु टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. सोमवार को अररिया प्रखंड के गैयारी पंचायत स्थित पशु चिकित्सा उप केंद्र में इसका उद्घाटन हुआ. पशुओं में होने वाले गला घोंटू व लंगड़ा रोग से बचाव के लिए यह टीका दिया जाना है. टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ फिरोज अख्तर ने बताया कि
टीकाकरण कार्यक्रम एक अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा.बताया गया कि 20 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान जिले भर में लगभग चार लाख 20 हजार पशुओं को टीका देने का लक्ष्य है. उद्घाटन समारोह में मौजूद प्रमुख मो शमशाद, मुखिया मो वसीकुर्रहमान व अररिया विधायक प्रतिनिधि इरशादुर्रहन ने पशुपालकों से टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग व पशुओं को टीका लगवाने का आह्वान किया. उद्घाटन के मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हर्षवर्धन व डॉ विरेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा लालू यादव अशोक यादव आदि भी उपस्थित थे.