28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में डुमरिया के मजदूर की मौत

रानीगंज : रानीगंज-सुपौल एनएच 327इ पर बगुलाहा नहर के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसको रेफरल अस्पताल लाया गया, लेकिन सिर में गहरे जख्म व अत्यधिक रक्तश्राव के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी. सूचना पर […]

रानीगंज : रानीगंज-सुपौल एनएच 327इ पर बगुलाहा नहर के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसको रेफरल अस्पताल लाया गया, लेकिन सिर में गहरे जख्म व अत्यधिक रक्तश्राव के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ राजेश प्रसाद सिंह सदल-बल अस्पताल पहुंचे व शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की समुचित जानकारी लेकर एसआइ ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया

. घटना को लेकर मृतक के भाई बिस्टोरिया पंचायत अंतर्गत डुमरिया निवासी मो जहांगीर ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मो जहांगीर ने कहा कि वे अपने 50 वर्षीय भाई अब्दुल कुद्दूश के साथ अलग-अलग साइकिल से रहरिया गांव मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर भरगामा की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक उजले रंग की मारुती कार ने पीछे से अब्दुल कुद्दूश की साइकिल में ठोकर मार दी. इससे साइकिल क्षतिग्रस्त होने के साथ ही अब्दुल सड़क पर गिर गये. वहीं ठोकर मार कर वाहन चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकले. गंभीर रूप से घायल अब्दुल कुद्दूश को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना पर डुमरिया गांव में मातम पसर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें