दुर्घटना में घायल युवक की मौत, किया हंगामा
Advertisement
नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई चार लोगों को किया गया नामजद
दुर्घटना में घायल युवक की मौत, किया हंगामा अररिया : नगर परिषद के वार्ड संख्या एक रहिकपुर में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया. जब पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में मृत देवाशीष पासवान (25 वर्ष) का शव घर पहुंचा. जानकारी अनुसार देवाशीष पासवान पिता चिरंगी पासवान पूर्णिया से दूध लाने का काम करता था. […]
अररिया : नगर परिषद के वार्ड संख्या एक रहिकपुर में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया. जब पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में मृत देवाशीष पासवान (25 वर्ष) का शव घर पहुंचा. जानकारी अनुसार देवाशीष पासवान पिता चिरंगी पासवान पूर्णिया से दूध लाने का काम करता था. मंगलवार को दूध लदा ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया. गंभीर रूप से जख्मी देवाशीष को सदर अस्पताल पूर्णिया में भरती कराया गया. जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
गुरुवार को जब उसका शव घर पहुंचा तो परिजन एक व्यक्ति पर आक्रोशित हो उठे. आक्रोश का वजह यह कि देवाशीष ने महाजन से 80 हजार रुपये लिया था. बदले में ऑटो का कागज, जमीन का कागज दे रखा था. बतौर महाजन वह देवाशीष से पैसा मांगता था. परिजनों का कहना था कि देवाशीष उसी तकादा के तनाव से दुर्घटना का शिकार बन गया. सूचना पर पहुंचे अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने दोनों पक्षों को शांत कराया.
देवाशीष का शव पहुंचते ही भड़के परिजन
कथित महाजन के तकादा के टेंशन से हुई मौत को बता रहा था कारण
अररिया पुलिस की पहल से मामला हुआ शांत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement