27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया बनाने के बाद वोटर चले रोजी-रोटी की तलाश में

मुखिया बनाने के बाद वोटरों को नहीं िमल रही तरजीह पलायन कर रहे लोगों की बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर देखी जा रही भीड़ बस में सीट नहीं िमलने पर बस की छत पर कर रहे सफल बाहर रह रहे वोटरों के घर लौटने के कारण पंचायत चुनाव में 70 फीसदी हुआ था मतदान […]

मुखिया बनाने के बाद वोटरों को नहीं िमल रही तरजीह

पलायन कर रहे लोगों की बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर देखी जा रही भीड़
बस में सीट नहीं िमलने पर बस की छत पर कर रहे सफल
बाहर रह रहे वोटरों के घर लौटने के कारण पंचायत चुनाव में 70 फीसदी हुआ था मतदान
अररिया आरएस : जिले में पंचायत चुनाव समाप्त होने के साथ ही मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. पलायन कर रहे लोगों की भीड़ बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बखूबी देखी जा रही है. मजदूरों को ट्रेन में सीट नहीं मिलने के बाद वे बस में सफर कर रहे हैं. हालांकि बस में सीट नहीं रहने के कारण मजदूरों को बस की छत पर भी चढ़ कर सफर करना पड़ रहा है. इस बार जिले में पंचायत चुनाव में लगभग 70 प्रतिशत वोटिंग हुआ था. इस बार वोट प्रतिशत बढ़ने का मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है जिले से बाहर रहे मजदूरों का चुनाव को ले घर लौटना भी रहा था.
भाड़ा देकर बुलाया था अब पान के लिए भी नहीं पूछते
कहते हैं मजदूर
पलायन कर रहे मजदूर उमेश कुमार, महेश प्रसाद, हारी ऋषिदेव, भोलू ऋषिदेव दिनेश पासवान सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इन दिनों पंजाब में धान रोपनी का समय है. वैसे तो हम लोग अपने घर प्रत्याशियों के बुलावे पर आये थे. लेकिन अब मजदूरी नहीं करेंगे तो परिवार की परवरिश कौन करेगा. उनके घर आने-जाने का खरचा भी प्रत्याशियों द्वारा दिया गया था. लेकिन अब पान के लिए भी नहीं पूछते हैं.
कहते बुकिंग एजेंट
बस स्टैंड के एजेंट बुलबुल दास, मनोज शर्मा, जिवछ यादव, सुरेश पासवान, मो मन्नान आदि ने बताया कि चुनाव समाप्त होने के बाद अचानक सवारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इससे पूर्व बस में सीट भी नहीं भरती थी, अब छत पर भी आराम से कर रहे हैं सफर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें